ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल स्टेशन पर कमान्डेंट अंशुमान त्रिपाठी ने किया विस्त‍ृत निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 1/6/2019 10:38:51 AM
रक्सौल स्टेशन पर कमान्डेंट अंशुमान त्रिपाठी ने किया विस्त‍ृत निरीक्षण

आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करते कमाण्डेन्ट।

 रक्सौल, अनिल कुमार।

आरपीएफ पोस्ट का रक्सौल स्टेशन पर कमान्डेंट अंशुमान त्रिपाठी ने विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरपीएफ बैरक, सीसीटीवी कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया। साथ ही कुछ निर्देश दिया। वही बाद में पोस्ट पर आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षा सेमिनार किया। कमान्डेंट अंशुमान त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट का वितरित निरीक्षण किया जा रहा है।

हमारा मुख्य उधेश्य है कि हमारे अधिकारी व जवान सजग व शिष्टाचार साथ डियूटी दे। रेल यात्रियों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार से पेश आये। वैसे तो हमारा अधिकांश स्टेशन चारों तरफ से खुले है। इस खुले परिक्षेत्र को बंद करने हेतु इञ्जिनियरिंग विभाग का सपोर्ट मिल रहा है। धीरे-धीरे सारे स्टेशन के सारे बिल्डिंग नए हो जायेंगे। साथ ही स्टेशन के सभी एरिया हमारे नजर में है। हम कम स्ट्रेंथ के साथ अपनी डि्यूटी शांति पूर्वक दे रहे है।

मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट से हम प्रपोजल मांगे है, और उसे विभाग को भेज दिए है। उम्मीद है कि हमारा स्ट्रेंथ पावर बहुत जल्द बढ़ेगा। वैसे तो सीमाई क्षेत्र होने के साथ यहाँ पर काफी शांति है। वैसे मेरा खास उधेश्य है कि सीमाई क्षेत्रों एसएसबी के साथ तालमेल बैठा कर अपराध पर रोक लगाना। रेल यात्रियों को बेहतर व पारदर्शी सेवा देना। साथ ही खुले स्टेशन का सुरक्षा है। रेल सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के तस्करी पर रोक लगाना है। मौके पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजकुमार,एसआई ओम प्रकाश ठाकुर सहित आरपीएफ जवान मौजूद थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS