ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद में उठे बगावत के सुर, विधायक ने तेजस्वी से मांगा इस्तीफा
By Deshwani | Publish Date: 27/5/2019 6:36:49 PM
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद में उठे बगावत के सुर, विधायक ने तेजस्वी से मांगा इस्तीफा

पटना। लोकसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर बगावती सुर उठने लगे हैं। विधायक महेश्वर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी इस्तीफा नहीं देते हैं तो पार्टी टूट जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने मेरी बात नहीं मानी गई तो पार्टी छोड़ने पर भी विचार कर सकता हूं।

 
मुजफ्फरपुर के गायघाट से विधायक महेश्वर यादव ने कहा कि राजद परिवारवाद के चक्कर में उलझी है। इसी वजह से पार्टी की इतनी दुर्गति हुई। 1997 में जब लालू जेल जा रहे थे, तब मैंने कहा था कि राबड़ी को मुख्यमंत्री नहीं बनाकर अपने पसंद के किसी विधायक को सीएम बनाइए। उस वक्त भी परिवार के मोह में लालू ने राबड़ी को सीएम बनवा दिया। तब परिवारवाद की वजह से राजद विधानसभा में 22 सीट और लोकसभा में 4 सीट पर सिमट गई थी।
 
 
राजद विधायक ने कहा कि अगर लालू का समझौता नीतीश से नहीं होता तो पार्टी की वापसी नहीं होती। बिहार में कमबैक के बाद भी लालू का परिवार से मोह नहीं छूटा और उन्होंने बेटे को नंबर दो की कुर्सी पर बैठा दिया। जब नीतीश को लगा कि लालू की वजह से उनकी छवि खराब हो रही है तो वह फिर भाजपा के साथ चले गए।
 
यादव ने कहा कि नीतीश से अलग होने के बाद भी लालू नहीं संभले। अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे वरिष्ठ नेता को दरकिनार कर तेजस्वी को विधायक दल का नेता बना दिया। विधानसभा में तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष और विधान परिषद में राबड़ी को विपक्ष का नेता बनाया। नतीजा यह निकला कि पार्टी लोकसभा चुनाव में जीरो पर आ गई। राजद की इतनी दुर्गति कभी नहीं हुई और यह सब परिवारवाद की वजह से ही हुआ है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS