ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मानवता को स्थानीय लोगो ने किया शर्मसार, चोर को पेड़ में बांधकर की पीटाई
By Deshwani | Publish Date: 25/5/2019 11:53:26 PM
मानवता को स्थानीय लोगो ने किया शर्मसार, चोर को पेड़ में बांधकर की पीटाई

पेड़ में रस्सी से बंधा हुआ आरोपित चोर

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही चौक पर एक चोर को कानून का उल्लंघन एवं मानवता को शर्मसार करते हुए स्थानीय लोंगो ने एक पेड़ में रस्सी से बांध कर उसकी जमकर पीटाई की। घटना की जानकारी मिलने पर जब बहादुरपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तो स्थानीय लोगो ने पुलिस के पहुँचने से पूर्व ही चोर को भगा दिया एवं बस को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।

 
  बताया जाता हैं कि बहेड़ी से दिल्ली जा रही यूपी 95 टी 4451 हर-हर महादेव कम्पनी के बस में बहेड़ी थाना क्षेत्र के पघारी गांव निवासी रामा कांत सिंह की पत्नी प्रर्मिला देवी जो सीट नम्बर 4 पर दिल्ली के लिए सफर कर रही थी। तो बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल पुल के समीप उक्त महिला के गले से सोने की चैन को झप्पटा मारकर चलती बस से कुद गया। जिसके कारण बस में कोहराम मच गयी। बस चालक ने आपातकाल ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया और स्थानीय लोगो की सहयोग से चोर को पकड़ लिया गया। उसे तारालाही चौक के समीप स्थानीय लोगो के द्वारा एक पेड़ में रस्सी से बांध कर लगभग आधे घंटे तक रूक-रूक कर पीटाई करता रहा। 
 
परन्तु आरोपित चोर के द्वारा भ्रामंक नाम एवं पता बताया जा रहा था। वैसे स्थानीय लोगो के द्वारा पूछे जाने पर कभी लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज पुरानी मच्छट्टा निवासी जीवछ मंडल के पुत्र शंकर मंडल, तो कभी नाका नम्बर 6 के समीप करमगंज मुहल्ला निवासी बताता रहा।
 
 इस संदर्भ में बस के कंडेक्टर ने बताया कि बहेड़ी से दिल्ली जा रही बस जब हजमा चौक के समीप पहुँची तो उक्त चोर ने बस को रोकने के लिए हाथ दिया और कहा कि वे विषनपुर थाना तक जायेगे। जिसके कारण उसे बस में चढ़ा लिया और उक्त चोर महिला के सीट के बगल में खड़ा हो गया। ज्यो ही बस बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल पुल के पास पहुँची तो चोर ने उस महिला के गले से सोने की चैन को झप्पटा मारकर चलती बस से कुद गया। 
 
जब इस घटना की जानकारी बहादुरपुर थाना पुलिस को लगी तो बहादुरपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तो उसके आने से पूर्व ही स्थानीय लोगो ने कानून के दाव-पेंच में नही फसने को लेकर उसे छोड़ दिया। वैसे स्थानीय लोगो के द्वारा मानवता को शर्मसार तो किया ही, कि कानून को हाथ में लेकर उसे पेड़ में बांध कर पीटाई की। दूसरी ओर पुलिस के हवाले नही करते हुए उसे छोड़ देना कई सवालों को जन्म देता हैं। सूत्रों से ज्ञात हुआ हैं कि उक्त कम्पनी की बस इसी गांव के एक मालिक का हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS