ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
राहुल के मंच से बोलने का मौका न मिलने से दुखी हुए तेजप्रताप, ट्वीट कर कही ये बात- मिस यू पापा
By Deshwani | Publish Date: 17/5/2019 1:31:34 PM
राहुल के मंच से बोलने का मौका न मिलने से दुखी हुए तेजप्रताप, ट्वीट कर कही ये बात- मिस यू पापा

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में मचा अंतर्कलह एक बार फिर सामने आया है। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पाटलिपुत्र के विक्रम में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को मंच पर बोलने का मौका नहीं दिया गया जिससे वे नाराज हो गए।

 
तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि आज मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति के कारण मुझे बोलने नहीं दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा मिस यू पापा।
 
उन्होंने कहा कि मैं भी सभा को संबोधित करना चाहता था और मैंने अपनी इस इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत करवाया था लेकिन मुझे बोलने का अवसर नही दिया गया। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत राहुल गांधी से भी करेंगे।
 
इस सबके अलावा तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई औकात नहीं थी, सिर्फ लालू जी की वजह से कांग्रेस का बिहार में अस्तित्व बचा था। उन्होंने कहा कि मैं बिहार का दूसरा लालू बन रहा हूं इसलिए ये लोग मुझे पीछे कर रहे हैं।
 
ज्ञात हो कि राजद प्रत्याशी मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं। उनके पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने राहुल गांधी बिहार आए थे। पाटलिपुत्र में अंतिम और सातवें चरण में 19 मई को मतदान है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS