ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश में हुए व्यापक परिवर्तन: नीतीश कुमार
By Deshwani | Publish Date: 17/5/2019 10:21:45 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश में हुए व्यापक परिवर्तन: नीतीश कुमार

सासाराम। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहां एक मंच से साझा चुनावी सभा की। उन्होंने मतदाताओं से  काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह कुशवाहा को चुनाव चिन्ह तीर छाप वाले बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कराने का आग्रह किया। इसके साथ ही इन नेताओं के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के उपलब्धियों का बखान भी किया गया। लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव के लिए  एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए गुरुवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के उच्चस्तरीय माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज स्टेडियम में सभा हुई।

 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी ने कमान संभाला है तब से भारत की स्थिति सभी क्षेत्रों में सुदृढ़ होने लगी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सौहार्द, किसानी एवं गरीबी के क्षेत्र में नीतिगत फैसलों के साथ व्यापक परिवर्तन देखने को मिलने लगा है। नरेंद्र मोदी को एक गरीब का बेटा बताते हुए उनके साहसिक पराक्रम पर चर्चा करते हुए उनके नेतृत्व में देश की खोई हुई गौरव पुनः प्राप्त होने की बात मुख्यमंत्री ने बताया। 
 
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का सच्चा सेवक बताते हुए उनके द्वारा देश हित में लगातार 18 घंटे तक किए जाने वाले कार्यों का वर्णन किया। केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने आरक्षण जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि विरोधी आरक्षण के मामले में दुष्प्रचार के साथ लोगों को गुमराह करते फिर रहे हैं कि एनडीए सरकार आरक्षण को समाप्त कर देगी। उन्होंने इस अफवाह से लोगों को बचने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं बिहार में नीतीश कुमार काबिज रहेंगे तब तक आरक्षण के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS