ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल पुलिस थी मुस्तैद, सीसीटीवी पर संदिग्ध को देख की रेड, 1.20 लाख कीमत के तीन लैपटॉप जब्त, नेपाली युवक गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 8/5/2019 7:31:36 PM
रक्सौल पुलिस थी मुस्तैद, सीसीटीवी पर संदिग्ध को देख की रेड, 1.20 लाख कीमत के तीन लैपटॉप जब्त, नेपाली युवक गिरफ्तार

रक्सौल। अनिल कुमार।

रक्सौल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो. अयूब  की सक्रियता ने लैपटॉप चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसका श्रेय रक्सौल पूलिस की सक्रियता के साथ सीसीटीवी को जाता है। पुलिस ने चोरी के तीन डेल लैपटॉप के साथ नेपाल बीरगंज निवासी तबारख शेख को गिरफ्तार किया है। लैपटॉप की अनुमानित कीमत 1.2 लाख बताई जा रही है।
 
 
 मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस सीसीटीवी पर नजरे बनाये हुए थी। उसी समय शहर के बाटा चौक के समीप एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। इस पर पुलिस ने उनदोनों को पकड़ने की कोशिश की तभी  बाइक से कूदकर एक फरार हो गया। जबकि दूसरा संदिग्ध बाइक के नीचे व पुलिस के निकट होने के कारण पकड़ा गया। जिसकी जाँच करने पर उसके पास रखे एक बैग से 3 चोरी के डेल कंपनी के लैपटॉप बरामद किया गया है।
 
लैपटॉप की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार आंकी गई है । इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो0 अयूब ने बताया कि चोर  गिरोह ने नेपाल की किसी दुकान से  लैपटॉप चोरी कर रक्सौल के किसी दुकान में बेचने या किसी को डिलेवरी देने आया होगा। जो पकड़ा गया। पकड़े गए गिरोह के सदस्य की पहचान रानीघाट, श्रीपुर  (बीरगंज नेपाल) निवासी इन्द्री शेख के 35 वर्षीय पुत्र तबारख शेख के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।    
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS