ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी के चिरैया में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा- जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत
By Deshwani | Publish Date: 8/5/2019 6:41:24 PM
मोतिहारी के चिरैया में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा- जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत

 मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।
 जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती हैं। इस अदालत में तारीख के साथ-साथ  सुनवाई होती है। इसके साथ हीं कार्रवाई भी होती है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को स्थानीय महादेव साह उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी  के खेल मैदान में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहीं।
 
 
 उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब शराब सूबे में  बंद है। इसके बावजूद भी बिहार में शराब कहां से आ रही है। बिहार में सिर्फ कागज मे शराबबंदी है। लेकिन होम डिलीवरी हर जगह उपलब्ध है।  बिहार की पुलिस अपराधियों को पकड़ने का नहीं बल्कि लोगों के मुंह सूंघने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले शराब दो सौ रुपए में  मिलती थी। लेकिन अब पन्द्रह सौ में मिल मिल रही है। बाकी तेरह सौ रूपये नीतीश चाचा के पॉकेट मे भरा जा रहा है। कहा कि असली रूप में यहीं शराब बंदी है।
 
 
कहा कि जब गरीब लोग ताड़ी छेने के लिए ताड़ पर चढ़े तो जेल जाओं। वहीं होम डिलीवरी से शराब मांगाकर घर मे चिखना व शराब पिए तो ठीक है। यहीं हमारे बिहार की स्थिति है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पलटू चाचा की संज्ञा देते हुए कहा वह कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे। लेकिन भाजपा के साथ कभी नहीं जायेंगे। फिर भी वे मोदी की गोद में  जाकर बैठ गये हैं।
 
 
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि सृजन चोर गाल बजा रहे। जबकि सामाजिक न्याय के योद्धा लालू यादव को भाजपा, नीतीश चाचा व सुशील मोदी ने मिलकर जेल मे बंद करवा दिये हैं। पांच वर्षों से देश में सिर्फ फेंकने का काम हुआ। पर विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। तेजस्वी यादव ने जनसभा में उपस्थित लोगों से शिवहर संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी सैयद फैसल अली को भारी बहुमत से जिताने का अपील की।
 
 
 मंच पर उपस्थित ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान, नरकटिया विधायक डा.  शमीम, रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, जेएनयू के राजद नेता जंयत दिव्याशू, हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र राम, नगीना देवी, बच्चा प्रसाद यादव, शिवजी राय, हरिशंकर यादव व कलावती देवी आदि ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव कर रहे थे। मौके पर हमीद रजा, तबरेज आलम, उमाशंकर प्रसाद यादव, सौरभ कुमार, अच्छेलाल  प्रसाद यादव, अनिल कुमार सैनी, वीरेंद्र यादव, दीपक पासवान व रमेश यादव सहित हजारों की संख्या में आमजनता उपस्थित थी।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS