ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मैं अपने काम का मजदूरी मांगने आया हूं: नीतीश कुमार
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2019 11:34:14 PM
मैं अपने काम का मजदूरी मांगने आया हूं: नीतीश कुमार

 मोतिहारी

चिरैया। अर्चना रंजन।  मैं अपने काम का मजदूरी मांगने आया है, बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है, मैं काम के आधार पर वोट मांग रहा हूं, आपकी सेवा ही हमारा धर्म हैं उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को महादेव साह उच्च विधालय के खेल मैदान मे एनडीए प्रत्याशी रमा देवी के पक्ष मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा। 
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया। गरीबों के ईलाज के लिए प्रति बर्ष पांच लाख रुपये देने की मंजूरी दी है। देश के किसानों को प्रति बर्ष छह हाजार रूपये देने की व्यवस्था की ताकि किसानों की दशा में सुधार हो सके। 
 
उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के महिलाओं को सुदृढ करने के लिए जिविका समुह से जोङा गया।कहा कि बिहार मे लालटेन युग समाप्त हो चुका है। घर-घर में एलईडी बल्ब की रोशनी फैल गई है। याद रहे अब लालटेन युग की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों को ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि केन्द्र में पुनः मोदी की सरकार बने, इसके लिए एनडीए प्रत्याशी रमा देवी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें। 
 
मंच पर उपस्थित बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह,पुर्व सासंद लवली आंनद, रामपुकार सिन्हा कुशवाहा, विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, पुर्व जीप अध्यक्ष मंजू देवी सहित अन्य नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये एनडीए के पक्ष मे वोट देने की मांग लोगों से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने किया। जबकि संचालन भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद कर रहे थे।
 
मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था खास तरिका से किया गया था। सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सम्भालें हूये थे। मौके पर चेतन आनंद, पवन जयसवाल, अमोद कुमार सिंह उर्फ कुमोद सिंह, केदार पटेल, रूदल सिंह पटेल, डा0 कुमकुम सिन्हा, अमरेश सिंह, चंचल सिंह, भरत पटेल, रामाशीष सिंह, राकेश कुमार, जयराम प्रसाद निषाद, दिवाकर पाण्डेय, अमरेन्द्र सिंह, दियांशू भारद्वाज, संजय सत्यार्थी, मौजेलाल साह,राकेश पाण्डेय, गोपाल शर्मा, रामचन्द्र हजारी, बबन कुशवाहा सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS