ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शादी वाली घर में लगी आग से फटा सिलेंडर, 4.5 लाख की संपत्ति जलकर राख
By Deshwani | Publish Date: 2/5/2019 4:48:01 PM
शादी वाली घर में लगी आग से फटा सिलेंडर, 4.5 लाख की संपत्ति जलकर राख

इस मीरा की बुधवार को होनी थी शादी

---- बुधवार को आनी थी लड़की की बारात

मोतिहारी
चिरैया।अर्चना रंजन। पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के खड़तरी पश्चिमी पंचायत के लालबेगिया गांव के कुम्हार टोली गांव में एक लड़की की शादी वाले घर में आग लगने के बाद सिलेंडर विस्फोट कर गया। हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन घर में शादी के लिए रखा लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। घर में बुधवार को बरात आने की खुशी थी। लेकिन आग लगने के बाद सिलेंडर विस्फोट से लाखों की संपत्ति जल जाने से परिवार वालों के चेहरे पर उदासी छा गई।
 
 लड़की की शादी के लिए रखा गया आभूषण, कपड़ा, वर्तन, खाद्यान्न आदि सहित अन्य सभी संपत्ति जलकर खाक हो गया। पीडि़त परिवार वालों के अनुसार करीब 4.5 लाख की संपत्ति जल गई। प्रखंड अंतर्गत खड़तरी पश्चिमी पंचायत के लालबेगिया गांव के कुम्हार टोली में मंगलवार की रात रामरूप पंडित पिता स्व. शिवपूजन पंडित के घर में हुई। आग घूर के कारण लगना बताया गया। 
 
इसके बाद घर में रखे सिलेंडर में आग लग गया और वह विस्फोट कर गया। आग बुझाने के क्रम में कई ग्रामीण झुलस गए। वहीं आग बुझाने के क्रम में ग्रामीण मदन सहनी का पैर टूट गया। बता दें की स्व. शिवपूजन पंडित की पुत्री मीरा कुमारी की बारात बुधवार को आनी थी। मंगलवार की रात पूजा मटकोर हुआ। जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे के बीच घर में आग पकड़ा। इसे अकौना गांव के डॉ. चंदन कुमार जो लालबेगिया गांव के केदार सहनी के पिता को पानी चढ़ा रहे थे। आग लगा देख सभी जोर से चिल्लाने लगे। इसके बाद उस घर के लोगों की नींद टूटी और सभी घर से बाहर निकल गए। तब तक आग घर को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया।
 
ग्रामीणों की तरफ से आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीण इसमें सफल नहीं हो सके। इसी बीच शादी में खाना बनाने के लिए रखे गए सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया और देखते हीं देखते वह ब्लास्ट कर गया। इसके बाद आग और भयावह रूप ले लिया। ग्रामीणों ने तत्क्षण इसकी सूचना चिरैया थाना को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने  अग्निशमन दल को फोन किया और इसके साथ ही चिरैया थाना घटना स्थल पर पहुंची।  इस पर काबू पाने के लिए एक और अग्निशमन दल को बुलाना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान बड़ी घटना होने से बच गई।
 
इधर घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह सीओ सचिंद्र कुमार व राजस्व कर्मचारी प्रेमकिशोर सिंह तथा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव ने घटना स्थल पर पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली व आग से हुई क्षति का आकलन किया। सभी ने अग्नि सहायता राशि के तहत सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। शिवपूजन पंडित की पत्नी शिवमंगली देवी व पुत्र रामरूप पंडित ने 4.5 लाख की क्षति होने की बात बताई है। ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने पीड़ित परिवार को पांच हजार की सहयोग राशि दी है। ग्रामीणों ने कहा कि अग्निपीड़ित परिवार की पुत्री की शादी निर्धारित तिथि को हीं पूरे धूमधाम से करने की बात कही।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS