ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
होटल एसएस एक्सोटिका प्रबंधन व मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के बीच हिंसक झड़प, होटल में तोड़फोड़, पुलिस ने चलाई तीन चक्र गोलियां
By Deshwani | Publish Date: 30/4/2019 10:00:00 AM
होटल एसएस एक्सोटिका प्रबंधन व मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के बीच हिंसक झड़प, होटल में तोड़फोड़, पुलिस ने चलाई तीन चक्र गोलियां

मोतिहारी।

मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों व होटल एसएस एक्सोटिका के मालिक साथ जमकर मारपीट की घटना हुई। बाद में हिंसक रूप ले लिया। होटल एनएच 28 ए कोटवा मोड़ पास स्थित है। इस घटना में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र मनोज कुमार व कुंवर पासवान घायल हो गए हैं।
 
सोमवार की रात करीब 8 बजे होटल प्रबंधन व छात्रों के साथ बहस शुरू हुई थी यह घटना। बाद में यह काफी हिंसक रूप ले लिया। जो दूसरे दिन यानी मंगलवार की सुबह ढाई बजे तक चली है। जिसमें एनएच जाम व आगजनी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को तीन चक्र गोली चलानी पड़ी है।
 
इस घटना में मुफस्सिल थाने में तीन एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने होटल प्रबंधन पर, हाेटल के मालिक ने छात्रों पर और मुफस्सिल पुलिस ने दो घायल छात्रों व होटल मालिक विज्येन्द्र सिंह तथा उनके दो बेटों को नामजद किया है।
 
होटल मालिक ने अपने एफआईआर में बाताया है कि उनके होटल में करीब एक करोड़ की क्षति पहुंचाई गई है। वहीं काउंटर में रखे 4लाख 86 हजार 300 रुपये लूट लिए गए है।

 फिर देर रात करीब 1 बजे होटल में तोड़फोड़ की गई। उसके बाद देर रात यानी मंगलवार की सुबह 2 बजे छात्रों ने एनएच 28 ए जाम कर दिया। एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं होटल में लगे वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस को तीन चक्र गोली भी चलानी पड़ी है।
 

 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट बैरिया गांव के पास स्थित होटल एसएस एक्सोटिका में मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और होटल कर्मियों में एसी की गड़बड़ी को लेकर मारपीट हुई। इसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 
नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सड़क जाम, तोडफ़ोड़ व आगजनी की। सूचना पर सदर डीएसपी एमएम मांझी के साथ मुफस्सिल, छतौनी, पीपराकोठी और रघुनाथपुर पुलिस पहुंची। जहां छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा। पथराव में होटल के कांच टूटे।
 
 

 कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस की गाड़ी भी शिकार हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तीन चक्र गोलियां चलाईं। इसके बाद माहौल शांत हो सका। एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 40 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में होटल प्रबंधन, इंजीनियरिंग कॉलेज और पुलिस प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS