ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मतदताओं को जागरूक करने के लिए अधिकारियों ने निकाली बाइक रैली
By Deshwani | Publish Date: 30/4/2019 4:53:54 PM
मतदताओं को जागरूक करने के लिए अधिकारियों ने निकाली बाइक रैली

बाइक रैली में शामिल अधिकारी एवं शिक्षक व कर्मी

 

मोतिहारी

सुगौली। शिवेश झा। आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंतिमा कुमारी के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली प्रखंड कार्यालय से सुगौली बाजार होते हुए थाना चौक से एन एच 28 होते हुए जनता चौक से बेलवतिया गांव होकर रेलवे ढाला से पूनः वापस जनता चौक होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते प्रखण्ड कार्यालय पहुंच समाप्त हुआ।
 
 बाइक रैली बीआरसी से निकलकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए सरहरी चौक पहुंचा। जिसके बाद सुगांव,छपवा आदि गांव होते हुए पुनः सुगौली पहुंचा। रैली के माध्यम से अधिकारियों ने मतदाताओं को 12 मई को होने वाले चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से अधिकारियों ने अपना फर्ज निभाना है, मतदान हर हाल में करना है। पहले मतदान उसके बाद जलपान आदि नारों के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। 
 
रैली में मुख्य रुप से बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ ज्ञानप्रकाश सेरफीम, बीईओ कुमारी जयश्री,बीएओ सिद्धनाथ राय,सुरेश प्रसाद,उमेश कुमार,केआरपी ओनम सिंह, बीआरपी भोला प्रसाद,विनोद चौधरी,शिक्षक अजय कुमार, संजीव मिश्रा,शैलेन्द्र मिश्रा, प्रभूदेव प्रसाद,किसन कुमार,मुकेश कुमार, अरूण सिंह,अखिलेश कुमार, मुनीलाल सहनी,योगेन्द्र प्रसाद,विकास कुमार, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS