ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
बारातियो से भरी बस पलटने से एक की मौत, दो दर्जन लोग घायल
By Deshwani | Publish Date: 24/4/2019 1:15:51 PM
बारातियो से भरी बस पलटने से एक की मौत, दो दर्जन लोग घायल

 छपरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ मुसेहरी पोखरा के पास  छपरा - मसरख एस एच 90 पर एक अनियंत्रित बस के पलट जाने के कारण बुधवार को एक युवक की मौत हो गयी और बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। 

 
इस घटना के बाद वहां अफरा - तफरी मच गयी। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों के द्वारा घायलों को बस में से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंच गयी और सदर अस्पताल से आधा दर्जन एंबुलेंस, शव वाहन को भी घटनास्थल पर भेजा गया।
 
 लगभग दो दर्जन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के आगे अचानक एक बाइक के आ जाने के कारण बस चालक उसे बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गया, हालांकि बाइक सवार को भी बचाने में बस चालक नाकाम रहा। बस से कुचलने के कारण बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि बस में सवार दो दर्जन यात्री बस के पलटने के कारण घायल हो गये। 
 
जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक भानु शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को वहां से लाकर सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल में मेडिकल टीम को एलर्ट कर दिया गया है। अस्पताल के सभी चिकित्सकों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम में सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार, डा एमपी सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, डा राम इकबाल प्रसाद, डा हरिश्चंद्र प्रसाद, डा रविशंकर सिंह, डा एच एन प्रसाद आदि शामिल थे ।
 
 घटना स्थल पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पुलिस बलों के साथ कैंप कर रहे हैं। इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की बात चिकित्सको ने कही है। घटना की सूचना मिलते ही  सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष देव कुमार, नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की ।
 
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पानापुर थाना क्षेत्र के धोबवल खजूरी गांव से छपरा स्थित अशोका पैलेस से बारात कर वापस लौट रहा था। तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने में संजीत ट्रेवल नामक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी।
 
घायलों में रामेश्वर प्रसाद, रागिनी देवी, गायत्री देवी,प्रिंस श्रीवास्तव, अमित कुमार, अरुण श्रीवास्तव, निभा देवी, अनुज कुमार सिंह, सिंगारों देवी, अनंत कुमार, कांति देवी, बिहारी प्रसाद, मुन्ना कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार, कंचन बाला आदि शामिल हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS