ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
महाराजगंज से पूर्व सांसद साधु यादव सहित चार ने किया नामांकन
By Deshwani | Publish Date: 20/4/2019 10:05:13 PM
महाराजगंज से पूर्व सांसद साधु यादव सहित चार ने किया नामांकन

छपरा। छठे चरण में महाराजगंज सीट पर होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के साले अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रत्याशियों ने भी पर्चा दाखिल किया। इनमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नयन प्रसाद, शारदा देवी एवं राजेंद्र कुमार शामिल हैं। इसके साथ ही महाराजगंज सीट से आज तक नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10 हो गई है।

 
समर्थकों के साथ दोपहर में समाहरणालय परिसर पहुंचे साधु यादव ने निर्वाची अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व जागो हिदुस्तान पार्टी के सुभाष सिंह, राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह और भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल नामांकन कर चुके हैं। अन्य अभ्यर्थियों में एमके सिंह राठौर, भगवान सिंह एवं अरविद कुमार शर्मा शामिल हैं।
 
मालूम हो कि महाराजगंज सीट के लिए गत 16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है और यह 23 अप्रैल तक चलेगा। यहां 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 26 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। यहां 12 मई को मतदान कराया जाएगा। चुनाव प्रचार 10 मई की शाम तक चलेगा। महाराजगंज सीट के लिए नामांकन में अभी तीन दिन शेष है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS