ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
तेजस्वी ने ट्वीट किया राजद का चुनावी थीम सॉन्ग, 'करे के बा... लड़े के बा... जीते के बा...', जल्द होगी लॉन्चिंग
By Deshwani | Publish Date: 4/4/2019 2:25:16 PM
तेजस्वी ने ट्वीट किया राजद का चुनावी थीम सॉन्ग, 'करे के बा... लड़े के बा... जीते के बा...', जल्द होगी लॉन्चिंग

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में पार्टियों का प्रचार अभियान जोरों पर है। सभी पार्टियों के नेता चुनावी सभाओं के साथ ही सोशल मीडिया पर भी मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। वहीं, अब ऑडियो-वीडियो का दौर भी शुरू हो चुका है। 

 
राजद नेता तेजस्वी यादव आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की पंचलाइन 'कोरबो लोड़बो जीतबो रे' के भोजपुरिया संस्करण पर गीत लाने वाले हैं। इसे लेकर उन्होंने  आज ट्वीट कर जानकारी दी है। 
 
ज्ञात हो कि कि इससे पहले जनवरी माह में कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महारैली आयोजित कर विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी। इस रैली में भी तेजस्वी यादव ने मंच से बांग्ला के 'कोरबो लोड़बो जीतबो रे' का भोजपुरी में अनुवाद करते हुए कहा था कि 'करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा'। लोकसभा चुनाव को लेकर अब इस पंचलाइन पर राजद एक गीत लॉन्च करनेवाली है।
 
तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गीत के बोल लिखते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि 'करे के बा, लड़े के बा. जीते के बा, लक्ष्य बड़ा है, संघर्ष कठिन है…, करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा. अंधेरों से रण में, गूंजेगा कण कण में... करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा. अन्याय के विरुद्ध रण में, भाव यही जन-जन में… करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS