ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मोतिहारी के तुरकौलिया चौक पर बस ने अधेड़ को कुचला, मौत, लोगों ने बस को घेरा
By Deshwani | Publish Date: 30/3/2019 8:06:24 PM
मोतिहारी के तुरकौलिया चौक पर बस ने अधेड़ को कुचला, मौत, लोगों ने बस को घेरा

दुर्घटना के बाद लोगों की जमा भीड़। फोटो-देशवाणी।


मोतिहारी/तुरकौलिया। आशा कुमारी

अरेराज-मोतिहारी मार्ग पर  शनिवार को तुरकौलिया चौक के समीप इंडिया नंबर वन एटीएम के सामने बस ने एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे अधेड़ की घटना स्थल पर मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति के पॉकेट से मिले ड्राविंग लाइसेंस के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई है। ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज डिटेल के अनुसार वे गोविंदगंज थाना के सरैया गांव के उमेश पांडेय उर्फ मुस पांडे थे।
 

सूचना पर पहुँची पुलिस ने अरेराज की ओर भाग रहे लवर्स इंडिया यात्री बस को पशुरामपुर चौक के समीप से पकड़ लिया। जबकि चालक भागने में सफल रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुस पांडे मोतिहारी की ओर से एक टेम्पो से उतर उन्होंने खीरा खरीदा। उसके तुरन्त बाद मोतिहारी की ओर से बस आयी है। जिसे रोकने का उन्होंने इशारा किया। रोकने की बजाय बस ने उन्हें कुचलते दिया और भागने लगा।  थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यात्री बस को पकड़ लिया गया है। जबकि चालक फरार हो गया है। मृतक के परिजनों ने अभी थाना में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS