ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार कैबिनेट का फैसला: अब सरकारी कर्मियों को मिलेगा विशेष पारिवारिक पेंशन का लाभ
By Deshwani | Publish Date: 8/3/2019 6:11:45 PM
बिहार कैबिनेट का फैसला: अब सरकारी कर्मियों को मिलेगा विशेष पारिवारिक पेंशन का लाभ

पटना। बिहार कैबिनेट की बैठक में आज 24 बड़े फैसले लिए गए। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में राज्‍यकर्मियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया। कैबिनेट ने विशेष पारिवारिक पेंशन योजना लागू कर दिया। 

 
यह अहम फैसले इस प्रकार हैं-
* 2004 के बाद सरकारी सेवा में आने वालों के लिए विशेष पारिवारिक पेंशन लागू की जाएगी।
 
* आतंकवाद, उग्रवाद, हिंसक घटनाओं और चुनावी कार्य मे मृत्यु होने पर सरकारी सेवक के परिवार को लाभ मिलेगा। इसके तहत 10 लाख रुपये नकद देने का भी प्रावधान रखा गया है। 
 
* खगड़िया इंजीनियरिंग कालेज के लिए 8.52 एकड़ जमीन और शेखपुरा इंजीनिरयरिंग कालेज के लिए भी 9.94 एकड़ जमीन स्‍वीकृत की गई।
 
* नमामि गंगे योजना के लिए 48 करोड़ रुपये को स्‍वीकृति दी गई।
 
* पेंशन संबंधी शिकायतें दूर करने के लिए नई नियमावली बनाई गई।
 
* बिहार में चुनावी कार्य के दौरान हिंसा में घायल या बीमार का सरकारी खर्च पर इलाज करवाया जाएगा।
 
* सरकार ने विधायकों व विधान पार्षदों को भी साल में एक बार स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी है। 
 
* बैठक में पॉलटेक्निक कालेजों के लिए 10 प्रिंसिपल के पद सृजित किए गए। साथ ही कुक के 21 पदों का सृजन किया गया। 
 
* बैठक में बिजली सब्सिडी के लिए 5295 करोड़ रुपये स्‍वीकृत किए गए। 
 
* बैठक में बिजली कंपनी के लिए 70 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए। इससे पावर सब स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS