ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
रक्सौल से पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मिथिला एक्सप्रेस गंतव्य को रवाना
By Deshwani | Publish Date: 22/2/2019 9:01:19 PM
रक्सौल से पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मिथिला एक्सप्रेस गंतव्य को रवाना

रक्सौल। अनिल कुमार। देशवाणी।
 
 
रक्सौल रेलवे स्टेशन से प्रथम बिजली चलित यात्री ट्रेन का परिचालन  शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। रक्सौल से पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से किसी यात्री ट्रेन चलने का सौभाग्य मथिला एक्सप्रेस को मिला। मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन को क्षेत्रीय रेल अथिकारी मुकुन्द बिहारी व स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने हरी झंड़ी दिखा कर किया।
 
 
 
विश्वक्रर्मा भगवान की जयकारा के साथ नारियल फोड़ कर चालक दशरथ रजक व सहायक एसके सिंह व गार्ड मिथिलेश दास ने इसका उद्घाटन किया। बिजली इंजन पर फूल व अगरबत्ती अर्पण कर पहले लोगों ने पूजा अर्चना की। फिर क्षेत्रीय रेल अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक ने भारी संख्या में उपस्थित रेलकर्मियों व यात्रियों की करतल ध्वनि के बीच पहली बिजली चलित मिथिला एक्सप्रेस को गणतव्य के लिए हाथ हिला कर जयकारा के बीच विदा किया।
 
 
क्षेत्रीय रेल अधिकारी एओ मुकुन्द बिहारी ने बताया कि बिजली चलित रेल से यात्रियों को रेल सफर करना आरामदायक होगा। इससे ध्वनि, प्रदुषण, जरकिंग की समस्या समाप्त होगी। वहीं ट्रेन की स्प्रिड तेज हो जायेगी व पेट्रोलियम की बचत होगी।
स्टेशन प्रबंधक श्री सिंह बताते है कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके कार्यकाल में रक्सौल रेलवे स्टेशन से बिजली चलित ट्रेन का शुभारंभ हुआ है। इसके कारण अब बिजली चलित ट्रेन के परिचालन में विलंम्ब नहीं होगा।
 

श्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस रेल खंड पर बिजली चलित मालगाड़ी का परिचालन पिछले 3 जनवरी से आरंम्भ हो गया था। परन्तु अपरिहार्य कारण से यात्री ट्रेन का परिचालन रूका था जो आज से शुभारंभ कर दिया गया है।
 

रक्सौल से प्रथम बिजली चलित ट्रेन को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मिथिला एक्सप्रेस ठीक बजे रक्सौल स्टेशन से हावड़ा के लिए प्रस्थान किया। लोग तब तक ट्रेन को नयनाभिराम तक देखते रहे। जब तक वह ऑखों से औझल न हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रेल अधिकारियों व कर्मियों में सर्वश्री प्रमुख कुरू नियंत्रण अधिकारी मोoजावेद, उमेश कुमार एसएसई, सतीश कुमार जेई सिंगन्ल, ज्योतिशंकर सिंह एसएसई, सुबोध कुमार पूर्व वाणिज्य अधीक्षक, अजय कुमार माल अधीक्षक, रंजय यादव लोको पायलेट सेंटर, रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार, रंजीत कुमार सीएलआई सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS