ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान तक सुबह 6 बजे से रैली खत्म होने तक नहीं चलेंगे वाहन
By Deshwani | Publish Date: 2/2/2019 1:13:48 PM
डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान तक सुबह 6 बजे से रैली खत्म होने तक नहीं चलेंगे वाहन

पटना। 3 फरवरी रविवार को कांग्रेस की प्रस्तावित जन आकांक्षा रैली को देखते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। उस दिन सुबह छह बजे से रैली खत्म होने तक डाकबंगला चाैराहे से गांधी मैदान तक प्रशासनिक व पासधारक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर तक वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी। शनिवार से ही रैली में लोगों के आगमन को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है।

 
शनिवार को दोपहर दो बजे से ट्रैफिक जवान व पुलिस अधिकारी ड्यूटी संभाल लेंगे। शनिवार को दो बजे दिन से रात 10 बजे और फिर रात 10 बजे से रविवार की सुबह छह बजे तक दो पालियों में ट्रैफिक जवानों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को भी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक और फिर दोपहर दो बजे से रैली खत्म होने तक जवानों व अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। 
 
 इन दोनों दिनों में दोनों पालियों में 642 जवानों व 182 अधिकारियों को लगाया गया है। किस अधिकारी और जवान की कहां ड्यूटी रहेगी, इसकी जानकारी उन्हें दे दी गई है। रैली में भारी तादाद में वाहन आएंगे, इसके लिए वेटनरी कॉलेज से जीरोमाइल तक कुल 17 पार्किंग स्थल बनाए गए है, जहां छोटे व बड़े 3300 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं पार्किंग स्थलों पर दोनों पालियों में 98 जवान और 34 अधिकारियों को लगाया गया है।
 
रैली के दिन बुद्ध मार्ग पर कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा गांधी मैदान पूरब की ओर वाहन नहीं चलेंगे। भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर पासधारक या प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर शेष गाड़ियां नहीं चलेंगी। इसी तरह न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड पर केवल प्रशासनिक व पासधारक वाहनों को जाने की अनुमति होगी। गोविंद मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम की ओर करगिल चौक तक केवल पासधारक व प्रशासनिक वाहनों का आवागमन होगा। ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर पासधारक और प्रशासनिक वाहनों के चलने की अनुमति होगी। आईएमए हॉल से गांधी मैदान की ओर किसी भी तरह के वाहन के परिचालन पर रोक रहेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS