ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौलवासियों की चिर प्रतिक्षित मांगें हुई पूरी, बनेगा फोरलेन बाइपास, ओवर ब्रिज भी, सांसद डॉ संजय ने कहा- वादें किए पूरा
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2019 11:40:23 PM
रक्सौलवासियों की चिर प्रतिक्षित मांगें हुई पूरी, बनेगा फोरलेन बाइपास, ओवर ब्रिज भी, सांसद डॉ संजय ने कहा- वादें किए पूरा

भाजपा सांसद डाॅ संजय जायसवाल रक्सौल के सोनालाल भवन में पत्रकारों को संबोधित करते। फोटो- देशवाणी।

रक्सौल। अनिल कुमार।

रक्सौल शहरवासियों की चिर प्रतिक्षित मांगें पूरी होती दिख रही है। रक्सौल का बाइपास फोर लेन का होगा। इतना ही नहीं इसी 30 जनवरी से इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया से उत्तर की ओर बाहर तक निकलने के लिए फुटओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही इरकॉन को इसका टेंडर भी दिया जा चुका है।

 

उक्त बातें शनिवार को सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कही। वे आज सोनालाल भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। अपने कार्यकाल में अपने शतप्रतिशत वादें पूरे करने की बात कहते हुए बताया कि इसके निर्माण से शहरवासियों को मार्केट और रेलवे स्टेशन तक आने-जाने में काफी सहुलियत होगी।


उन्होंने बताया कि रक्सौल रेलवे स्टेशन पर वाईफाई का उद्घाटन 18 जनवरी को कर दिया गया है। अब यात्री रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाइ-फाइ की सुविधा प्राप्त कर पाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रक्सौल से पटना सहित अन्य रेलवे स्टेशन तक विधुत रेल परिचालन रक्सौल आईओसी में तकनीकी दिक्कत आने से नहीं हो पाया है। जिसे बहुत जल्द ठीक कर विधुत रेल परिचालन को आरंम्भ कर दिया जायेगा। 

भाजपा सांसद ने आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया। प्रेस काॅन्फ्रेस में भाजपा सांसद के साथ पार्टी के रक्सौल जिलाध्यक्ष प्रमोदशंकर सिंह, उपाध्यक्ष डाॅ प्रो अनिल कुमार सिन्हा, युवाभाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी इ. जितेन्द्र कुमार, रामनिवास भारती, मनीष दुबे, राजकिशोर राय, प्रदीप सरार्फ, मनोज शर्मा, कन्हैया सरार्फ, राजू सिंह, समसुदिन आलम, रवि गुप्ता, प्रेमचंद कुशवाहा सहित कई गणमान्य व कार्यकर्ता मौजूद थे।                                             

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS