ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चिराग पासवान की नसीहत, 'नैतिकता के खिलाफ काम न करें उपेंद्र कुशवाहा'
By Deshwani | Publish Date: 8/12/2018 3:07:03 PM
चिराग पासवान की नसीहत, 'नैतिकता के खिलाफ काम न करें उपेंद्र कुशवाहा'

पटना। एनडीए में रहकर बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर एलजेपी नेता और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने उपेंद्र कुशवाहा को बड़ी नसीहत दे डाली है। उन्होंने कहा है कि कुशवाहा नैतिकता के खिलाफ काम न करें तो अच्छा होगा। वह खुद ही अपने लिए सारे रास्ते बंद कर रहे हैं।

 
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने उपेंद्र कुशवाहा की राजनीति पर सवाल उठाया है। उपेंद्र कुशवाहा के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने इशारों में ही उपेंद्र कुशवाहा को इस्तीफा देने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा की बात नहीं कह रहा, लेकिन आप एनडीए के खिलाफ बोल रहे हैं जो नैतिक रूप से सही नहीं है।
 
चिराग पासवान ने कहा कि एक तरफ कुशवाहा ने बीजेपी पर भी प्रश्न उठाया है और जेडीयू के खिलाफ उन्होंने पहले ही मोर्चा खोल रखा है, ऐसे में उनकी नैतिकता साफ नहीं है। सरकार में केंद्रीय मंत्री पद पर बैठ कर नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना उनकी नैतिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
 
बीजेपी के खिलाफ और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोलकर पहले ही उन्होंने सारे दरवाजे बंद कर लिए हैं। ऐसे में अब फैसला उपेंद्र कुशवाहा को ही लेना है कि वह क्या करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पहले से ज्यादा मजबूत हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा सीटों से एनडीए जीत दर्ज करेगी।
 
आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि उन्होंने एनडीए छोड़ने की घोषणा नहीं की है लेकिन वह सरकार के खिलाफ ही निशाना साध रहे हैं। उनकी इस तरह की राजनीति से आरजेडी ने भी सवाल उठाया है। आरजेडी का कहना है कि मंत्री पद और कुर्सी के लालच में कुशवाहा एनडीए का साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं।
 
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि कुशवाहा दो नाव पर सवारी कर रहे हैं। दो नाव पर सवारी करने वाला कभी भी डूब सकता है। इसलिए वह जल्द फैसला लें कि उन्हें क्या करना है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS