ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
दरभंगा
दरभंगा में पॉलीथीन मुक्ति को लेकर यूनेस्को क्लब एवं फाउंडेशन की ओर से जागरुकता रैली
By Deshwani | Publish Date: 7/12/2018 8:28:30 PM
दरभंगा में पॉलीथीन मुक्ति को लेकर यूनेस्को क्लब एवं फाउंडेशन की ओर से जागरुकता रैली

 
फोटो 3 : जागरूकता रैली निकालते हुए
दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।
 
जिले में पॉलीथीन थैला मुक्ति व जागरुकता के लिए रैली निकाली गई। रैली यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा सिटी तथा डॉ प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई थी।
 
 
प्लस टू मारवाड़ी उच्च विद्यालय से ’पॉलिथीन मुक्त समाज निर्माण में हमारी भूमिका’ विषयक जागरुकता रैली को प्रमण्डलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद्, दरभंगा के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, डब्ल्यूआईटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर ब्रज मोहन मिश्र तथा मारवाड़ी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण ठाकुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जगरुकता प्रेरक नारों के साथ मशरफ बाजार, दरभंगा टावर, लालबाग, किलाघाट, उर्दू चौक सेनापत, मिलान चौक आदि मुहल्लों के मुख्य सड़कों तथा गलियों में शनिवार को गूंजायमान हो उठा।
 
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेका ने कहा कि पॉलीथीन से पर्यावरण प्रदूषित होता है। क्योंकि यह आसानी से सड़ता-गलता नहीं है। शहर में जगह-जगह जलजमाव का मुख्य कारण पॉलीथीन ही है। इसके चलते ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे कई राज्यों में यह पहले से ही प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर, 2018 से बिहार सरकार द्वारा इसके प्रयोग पर रोक लगाना सराहनीय कदम है।
 
 
 
 विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो ब्रज मोहन मिश्र ने कहा कि सामान्य प्लास्टिक 135 डिग्री सी पर तथा मोटा प्लास्टिक 600 डिग्री सी से अधिक ताप पर भी पूर्णतया नहीं जल पाता है। इसका धुआं कैंसर रोग तथा दमा की बीमारी को उत्पन्न करता है। पॉलिथीन खाने से गाय का दूध भी विषैला हो जाता है। जिसका कुप्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।
 
 

 विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रभूषण ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि पॉलीथीन का उपयोग हमारे जीवन के लिए अत्यंत ही नुकसानदेह है। नेपाल से सटे जिले मधुबनी, सीतामढ़ी, चंपारण आदि से पॉलिथीन की होने वाली संभावित तस्करी पर कारगर रोक लगाना सरकार के लिए चुनौती होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन तथा कस्टम विभाग को सतर्क रहने की अधिक जरूरत होगी।

 इस अवसर पर यूनेस्को की सदस्य डॉ प्रीति कनोडिया, विज्ञान शिक्षिका डॉ आरती कुमारी, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद, डॉ आरएन चौरसिया, राजकुमार राउत, सुनील कुमार झा, रामनाथ सिंह, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सिया राम राउत, शंभू कुमार मंडल, डॉ अवधेश कुमार ठाकुर, चंद्रशेखर चौधरी, मोहम्मद इमरान सिद्धकी, मोहम्मद मुजाहिद आलम, कैलाश कुमार आनंद,ओंकार कुमार, आनंद प्रभात सिंह, रविंद्र यादव, विनोद कुमार, अविनाश कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, कुमार प्रणव कर्ण, विकास पासवान, आलोक मिश्रा, शिव शंकर पासवान, सुधीर पासवान, जयंतीश झा, प्रभात रंजन, अनुपम कुमारी, चंदन कुमार, पंकज कुमार झा व पूनम कुमारी आदि सहित डेढ़ सौ से अधिक व्यक्तियों ने रैली में भाग लिया। कार्यक्रम में अरबाज खान,राजा कुमार, मोहम्मद अशरफ, सुशील कुमार, राजकुमार गणेशन,अनिल कुमार सिंह, अनामिका, फरीन कौशर,रूपा रजक, संध्या पूजा आदि ने सक्रिय एवं सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS