ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
टीवी सीरियल राधाकृष्ण में नज़र आ रहे धनबाद के आलोक शर्मा
By Deshwani | Publish Date: 7/12/2018 6:38:59 PM
टीवी सीरियल राधाकृष्ण  में नज़र आ रहे धनबाद के आलोक शर्मा

राधकृष्ण सीरियल के कलाकारों के साथ बांए आलोक शर्मा। फोटो-देशवाणी।

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

आलोक शर्मा को बचपन से ही अभीनय का शौक था। किंतु बचपन में वो माहौल नहीं मिल पाया और ये थोड़े शर्मीले भी थे। बिहार के नवादा में जन्में तथा धनबाद में पले-बढ़े आलोक शर्मा पिछले कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे।

आलोक के पिता का नाम मुरारी शर्मा तथा माता का नाम दुर्गा देवी है। आलोक की प्रारंभिक शिक्षा-दिक्षा धनबाद में ही हुई है।  बाद में इन्होंने कुछ वर्षों तक बैंगलोर में रह कर नौकरी की। नौकरी के साथ ही साथ थिएटर भी करते थे।

संजना सिनेग्लोबल से हुए खास बातचीत में आलोक ने कहा कि जब उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया तो उनके अंदर का अभिनय बाहर आने लगा और समझ में आने लगा कि यही वो जगह है जहां उन्हें पहुंचना है। लगभग तीन साल थिएटर में अभिनय की बारीकियां सीखी। तत्पश्चात ऐसी परिस्थिति आयी की वापस रांची आकर रिजनिंग फैकल्टी के तौर पर सचदेवा कॉलेज में पढ़ाने लगे। इस दौरान जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए किंतु उन्होंने एक्टिंग का सफर नहीं छोड़ा। बीच-बीच में ऑडिशन देने के लिए मुंबई आते रहते थे। साथ ही कुछ शॉर्ट मूवीज़ में भी काम किया।

 

 इस दौरान कुछ धोखेबाज़ भी मिले जिन्होंने हमारे साथ छल की। उनके झांसे में आकर अपना समय और पैसा भी बर्बाद किया। चूंकि अभिनय का जूनून था। इसलिए इन सब के बावजूद अपना प्रैक्टिस ज़ारी रखा।  निजी जिंदगी में भी हमारे खास रिश्ते थे उन्होंने भी साथ छोड़ दिया। इसके बाद मैं अंदर तक टूट चुका था। लेकिन मैंने ऐक्टर बनने का सपना नहीं छोड़ा। जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बावजूद मैं अपने पथ से भ्रमित नहीं हुआ। अंततः मुंबई की प्रोडक्शन हाउस 'स्वस्तिक प्रोडक्शन' के तहत चल रही सीरियल राधाकृष्ण के लिए मेरा सेलेक्शन हो गया। यह सीरियल स्टार भारत पर रात 9:00 बजे प्रसारित होता है। राधाकृष्ण के साथ साथ इसी प्रोडक्शन के तहत चल रहे सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य मे भी मैं काम कर रहा हूँ जो सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होती है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं कला को जी रहा हूं। अंत में मैं मेरे जैसे नए कलाकारों को आगाह करना चाहूँगा कि कभी किसी के झांसे में न आएं और अच्छे लोगो की पहचान कर उनके साथ काम करें।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS