ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी में मशहूर महिला चिकित्सक जसबीर शरण व वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट इम्तेयाज सहित कई शख्सियत हुए सम्मानित
By Deshwani | Publish Date: 25/11/2018 11:00:00 PM
मोतिहारी में मशहूर महिला चिकित्सक जसबीर शरण व वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट इम्तेयाज सहित कई शख्सियत हुए सम्मानित

मोतिहारी। अमित कुमार गुड्डू। देशवाणी।


 सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन के मंच पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 शख्सियतों को सोसायटी ने सर सैयद सम्मान से सम्मानित किया। जिसमें जिले की मशहूर महिला चिकित्सक डॉ जसबीर शरण ( Surgeon obsterician &Gyanocologist) एवं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट सैयद इम्तेयाज अहमद शामिल हैं।

 

जहां डॉ शरण को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमाद कुमार व फोटो जर्नलिस्ट श्री अहमद को पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के हाथों सम्मानित कराया गया है। इस दौरान पूर्व उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक ने कहा कि मुशायरा और कवि सम्मेलन किसी पार्टी विशेष या जमात की दखल नहीं होती। बल्कि ऐसे सम्मेलन कौमी एकता व भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ जसबीर शरण ने भी ऐसे आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की हैं।

 

इसके अलावा जिले के अन्य शख्सियतों को सम्मानित किया गया। जिसमें अधिवक्ता पप्पू दूबे, वरिष्ठ पत्रकार ओजैर अंजूम, डा. संतोष कुमार, प्रो. इकबाल हुसैन, डॉ. तबरेज आलम, डा. एसपी सिंह, प्रसाद रत्नेश्वर, डा. उमैश अख्तर, डा. अब्दूल खबीर, शीखा लोहिया, सतपाल सिंह छाबड़ा, अजहर हुसैन अंसारी, डा. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, गुलरेज शहजाद साबिर खान, दीपक कश्यप शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने सम्मानित व्यक्तियों का अभिवादन किया।

 

इधर सर सैयद वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक ने अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन की अपार सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आयोजित इस पांचवे कवि सम्मेलन में हजारों लोग गवाह के तौर पर मौजूद थे और शायरों और कवियों को सूना। कार्यक्रम की सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन में किसी खास पार्टी या जमात की दखल नहीं होती। यह कार्यक्रम आपसी भाईचारा और कौमी एकता का असल नमूना दिखाई पड़ता है।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS