ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में घोड़ों की जगह अब कार से आ रहे डकैत, रेलवे कंट्रैक्टर के यहां भीषण डाका, वाहन के साथ सामान बरामद
By Deshwani | Publish Date: 21/11/2018 11:22:36 PM
मोतिहारी में घोड़ों की जगह अब कार से आ रहे डकैत, रेलवे कंट्रैक्टर के यहां भीषण डाका, वाहन के साथ सामान बरामद

मोतिहारी। देशवाणी।

पूर्वी चम्पारण के डकैत अब आधुनिक हो गए है। पश्चिमी चम्पारण के मिनी चंबल में घोड़ों पर सवार डकैतों की बात अब बीते जमाने की कहानी हो गई। हो सकता है कभी कोई फिल्मकार ही मिनी चंबल के घोड़ों वाले डकैतों को रूपहले पर्दे पर भविष्य में दिखा सके। क्योंकि यहां के डकैतों को अब नई व आधुनिक तकनीक पसंद आने लगी हैं। बीती रात पूर्वी चम्पारण में कार वाले डकैतों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया है। हालांकि संयोग अच्छा था कि पुलिस की लाज बच गई। डकैत तो नहीं पकड़े जा सके। लिहाजा बड़े ही सौभाग्य से कार सहित सामन बरामद हो गए।

संग्रमपुर के बड़े ठीकेदार के यहां डाका-

संग्रमपुर के नरूल्लाहवा गांव में मंगलवार की रात कारों पर सवार करीब एक दर्जन डकैत आ धमके। इस गांव निवासी रेलवे के बड़े ठीकेदार ददन प्रसाद श्रीवास्तव के घर पर कार वाले डकैतों ने धावा बोल दिया। डकैतों ने उनके गेस्ट हाउस के दो गार्डों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। दोनों को रस्सी से बांध दिए। कब्जे में लेने के बाद डकैतों ने ठीकेदार के यहां घंटों लूट-पाट की। लाखों के सामान को डकैतों ने कार पर लाद कर फरार हो गये। 

रास्ते में को पुलिस को देख कार छोड़ भागे डकैत-

डकैतों के भाग जाने के बाद गेस्ट हाउस के गार्डों ने हल्ला मचाया। मालिक को डकैती की जानकारी मिली। फिर घरवालों ने इस डकैती की जानकारी पुलिस को दी। अरेराज डीएसपी ने संग्रामपुर व कोटवा थाने को संग्रामपुर से आनेवाले रास्तों पर गश्त लगाने के निर्देश दिए।

 

कोटवा पुलिस ने गश्ती गाड़ी से सड़क पर निगरानी शुरू कर दी। संयोग से इस रास्ते डकैत अपनी कार लेकर आ रहे थे। तभी कार वाले डकैतों ने पुलिस गश्ती जीप को देख लिया और कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें लूट के सामान मिले। पुलिस ने कार व सामान को जब्त कर लिया। कोटवा थानाध्यक्ष प्रेमशंकर किरण ने सामान बरामदगी की सूचना अरेराज डीएसपी अजय कुमार मिश्रा को दी। 


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS