ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
By Deshwani | Publish Date: 13/11/2018 5:11:28 PM
छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

पटना। लोक आस्था के महापर्व का आज तीसरा दिन है। श्रद्धालुओं के द्वारा डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इसको लेकर पटना के घाटों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। आज भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया गया। 

 
श्रद्घालुओं ने अपने परिजनों के साथ घाटों पर पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन होगा। इसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रहा है। बेगूसराय में भी लोगों ने विभिन्न घाटों पर पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इस पर्व को लेकर पूरे बिहारवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।  
 
इस अवसर पर खगड़िया के अगुवानी गंगा किनारे सहित जिले के तमाम नदी और गंगा किनारे छठ व्रतियों ने भास्कर को अर्घ्य दिया। इसके चलते जिले के तमाम घाटों पर छठ गीत गूंजे। 
 
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नासरीगंज घाट पहुंचे। उन्होंने स्टीमर के जरिए घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ प्रशांत किशोर, नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यनारायण आर्य अरवल पहुंचे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS