ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अन्तरपीढ़ी संबंध विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 26/10/2018 11:00:00 PM
अन्तरपीढ़ी संबंध विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

दीप प्रज्जलित कर संगोष्ठी का उद्घाटन करते लनामिविवि के प्रतिकुलपति प्रो जय गोपाल व अन्य। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा विश्वविद्यालय। राम कुमार झा।

प्रबन्धन भवन के सभागार में एनआईएसडी, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित विश्वविद्यालय में अन्तर पीढ़ी संबंध विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी सीमआईजी, कोलकाता एवं आईजीजी, लनामिविवि दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
 

 युवाओं में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता जगाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में करते हुए लनामिविवि के प्रतिकुलपति प्रो जय गोपाल ने समाज में वृद्धों की एकाकीपन की समस्या के परिप्रेक्ष्य में संगोष्ठी के विषय को समसामयिक एवं प्रासंगिक बताया। मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव कर्नल नीशीथ कुमार राय ने युवाओं द्वारा मोबाइल पर अधिक समय व्यतीत करने पर चिन्ता व्यक्त की।
 
 
 
दीपाली द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्मिता तथा रेणु द्वारा मैथिली स्वागत गाण के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण आईजीजी के निदेशक प्रो0 भवेष्वर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डब्ल्यूआईटी के निदेशक प्रो एम नेहाल एवं मंच संचालन ओरिएण्टल कॉलेज ऑफ एजूकेशन के प्राचार्य डॉ गुलाम, मोहम्मद अंसारी ने किया। इस मौके पर एस सेन, कमल कुमार राय एवं मुरारी कुमार शामिल थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS