ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
दरभंगा के लाल बिहारी गोलीकांड के अभियुक्त की सीसीटीवी कैमरे मे तस्वीर कैद, गिरफ्तार को टीम गठित
By Deshwani | Publish Date: 25/10/2018 8:54:16 PM
दरभंगा के लाल बिहारी गोलीकांड के अभियुक्त की सीसीटीवी कैमरे मे तस्वीर कैद, गिरफ्तार को टीम गठित

पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में मिली अपराधी की तस्वीर। फोटो- देशवाणी।

 
दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।

 लाल बिहारी गोली कांड में पुलिस अभी तक इसके मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पायी है। वहीं अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के आनंदपुर स्थित गीतांजलि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधी का वीडियो क्लिप रिकॉर्ड हो चुका है।
 
 
 सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने बताया कि इस गोलीकांड में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें शामिल गैंग की पहचान हो गयी है और जल्दी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
 
 
वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गोली कांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। घायल लाल बिहारी का इलाज पटना में चल रहा है। ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम लाल बिहारी सहित दो व्यक्ति को एक होटल में गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था।
 
 
लाल बिहारी दिल्ली मोड़ स्थित नये बस स्टैण्ड के समीप तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी थे। उनकी पत्नी सदर प्रखंड की उप प्रमुख रानीपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य है। लाल बिहारी जमीन की खरीद-फरोख्त का भी काम करते हैं। वहीं लाल बिहारी पर कई संगीन मामलों के अभियुक्त है। करीब आधे दर्जन से ज्यादा मुकदमा न्यायालय में लंबित है और वे तिहरे हत्याकांड में बेल पर हैं। सूत्रो से ज्ञात हुआ है कि सीसीटीवी कैमरे मे गोली चलाने वाले अपराधी को सीसीटीवी कैमरे से खंगाल लिया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS