ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
दरभंगा प्रभारी डीआईजी ने धर्मपत्नी के साथ बाबा कुशेश्वरनाथ पर किया जलाभिषेक, लिया मंदिर का जायजा भी
By Deshwani | Publish Date: 22/10/2018 11:00:00 PM
दरभंगा प्रभारी डीआईजी ने धर्मपत्नी के साथ बाबा कुशेश्वरनाथ पर किया जलाभिषेक, लिया मंदिर का जायजा भी

पूजा अर्चना करने दरभंगा के प्रभारी डीआईजी व उनकी धर्मपत्नी। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। कुशेश्वर स्थान। अमित पोद्दार।

 दरभंगा प्रक्षेत्र के प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक वीरेन्द्र नारायण झा ने सोमवार की अहले सुबह मिथिलांचल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवनगरी कुशेश्वरस्थान पहुँचकर अपने पत्नी के साथ बाबा कुशेश्वरनाथ पर जलाभिषेक किये।
 
 इसके उपरांत स्थानीय न्यास समिति के कार्यालय जाकर मंदिर के विकास सम्बधित कई निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय निवासी एवं एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता ने शिवनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा मारपीट की जाने की शिकायत की। वैसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। 
 
 
इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी डीआईजी श्री झा ने मौके पर उपस्थित बिरौल डीएसपी सह न्यास समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार झा को कारवाई करने के साथ बेहतर महौल बनाने का आदेश दिए। मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, इंसपेक्टर मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS