ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर के बाहर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
By Deshwani | Publish Date: 13/10/2018 4:34:57 PM
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर के बाहर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बेगूसराय। बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अपने पति का नाम आने के बाद समाज कल्याण विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली मंजू वर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 

 
सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री के घर से कारतूस बरामद होने के मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध हाजिर होने का इश्तेहार जारी किया है और यह इश्तेहार मंत्री के घर के बाहर चिपका दिया गया है। बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। 
 
दरअसल 17 अगस्त को हुए मंजू वर्मा के श्रीपुर अर्जुन टोला स्थित आवास पर सीबीआई के रेड के दौरान पचास राउंड अवैध कारतूस बरामद किए थे। जांच के दौरान पाया गया कि यह सारे कारतूस अवैध हैं। इसके चलते मंजू वर्मा और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
 
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी का आदेश जारी होने के बाद से ही वह भूमिगत हो गए हैं। वहीं मंजू वर्मा को जांच की जद में रखा गया है। पटना हाईकोर्ट ने भी इस मामले में मंजू वर्मा को झटका देते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।    
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS