ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से पीएमसीएच में बिगड़े हालात, अब तक 12 मरीजों की मौत
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2018 2:58:25 PM
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से पीएमसीएच में बिगड़े हालात, अब तक 12 मरीजों की मौत

पटना। पटना मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से अब तक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।  डॉक्‍टरों की हड़ताल के चलते अस्पताल के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। अस्‍पताल में किसी भी नए मरीज की भर्ती नहीं की जा रही है। वहीं जूनियर डॉक्‍टरों की मांग है कि जब तक आरोपी परिजनों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वह अपनी हड़ताल खत्‍म नहीं करेंगे।

 
जानकारी के अनुसार पटना मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्‍टरों की हड़ताल से मरीजों की जान आफत में आ गई है। मरीज दवा, सूई और स्लाइन के लिये अस्पताल से पलायन कर रहे हैं। अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से नर्सों के हवाले हो गई है। जूनियर डॉक्‍टर एसोसिएशन ने कहा है कि इस बार आश्‍वासन से काम नहीं चलेगा, जब तक डॉक्‍टरों के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। बताया जाता है कि अभी ओपीडी और इमरजेंसी को बंद कर दिया गया है।
 
 
गौरतलब है कि सोमवार को शिशु वार्ड में मरीज के परिजनों द्वारा की गई डॉक्‍टर की पिटाई के विरोध में जूनियर डॉक्‍टरों ने काम करना बंद कर दिया है। वार्ड में जूनियर डॉक्‍टर मौजूद नहीं हैं। इससे अस्‍पताल में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। डॉक्टरों की हड़ताल के कुछ ही देर बाद एक बच्चे ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि खगौल के रहने वाले एक मरीज के परिजनों ने शिशु वार्ड में एक डॉक्‍टर की पिटाई कर दी थी, इसमें डॉक्‍टर दीनानाथ घायल हो गए। इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्‍टरों ने हड़ताल कर दी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS