ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
अनंत चतुर्दशी को मोतिहारी के अरेराज सोमेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाखों श्रधालुओं ने लगाई दौड़, लोगों ने की सेवा
By Deshwani | Publish Date: 21/9/2018 11:00:00 PM
अनंत चतुर्दशी को मोतिहारी के अरेराज सोमेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाखों श्रधालुओं ने लगाई दौड़, लोगों ने की सेवा

मोतिहारी में कांवरियों की सेवा में लगे पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार व चिकित्सक आशुतोष शररण। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी।देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

अनंत चतुर्दशी को पूर्वी चम्पारण के अरेराज स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए शुक्रवार की देर रात तक कांवरियों का जत्थे का गुजरना शहर के मुख्य मार्ग आकर्षण का केन्द्र रहा। बड़े-बुढ़े, बच्चे, महिला श्रधालुओं का डाक बम के रूप में करीब 70 किमी दौड़कर जाना लोगों के बीच कौतूक का विषय रहा। इन श्रधालुओं की सेवा-शुश्रूशा के लिए ढाका से लेकर मोतिहारी शहर और तुरकौलिया तक शिविर लगाकर शिविर लगाए गये थे।

ये श्रधालु पताही के देवापुर खोड़ीपाकड़ घाट से जल लेकर दौड़कर अरेराज जाते हैं। इनकी संख्या लाखों में होती है। श्रालुओं के उत्साह को देखकर लगता है कि दैविक शक्ति ही इन्हें इतनी दूर दौड़ने की शक्ति प्रदान करती होगी। इस दौरान लोगों ने कावरियों की पूरे तन-मन से सेवा कर अह्लादित हुए।

शरण कंपलेक्स में चिकित्सक आशुतोष शरण ने की कांवरियों की सेवा-
शहर के बीचो-बीच नगर भवन चौक के समीप शरण कंम्पलेक्स परिसर में के पास स्व शांति देवी स्मृति डाक बम सेवा समित शिविर का आरयोजन मशहूर चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण ने किया था। इस शिविर में खासकर शरण नर्सिंग होम के सदस्यों व शरण कंपलेक्स के दुकानदारों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।  इस दौरान डॉ आशुतोष शरण और पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, एमएलसी बब्लू गुप्ता, अनिल सिंह, भाजपा नेता अखिलेश सिंह के साथ अमित कुमार गुड्डू, जैनेन्द्र यादव, अमन आनंद, विजय कुमार, मिथलेश राय, नवल साह, व संजय गुप्ता व नर्सिंग होम के सदस्यों ने कांवरियों की सेवा की। श्रधालुओं के बीच शरबत, ठंढा पानी व फल वितरित किए।
 
लेकर डाक बम का उत्साह खूब रहा। कई दिनों से डाक बम जलबोझी के लिए पताही के देवापुर जा रहे थे। शुक्रवार को जलबोझी के लिए जाने वाले डाक बम की संख्या काफी रही। सुबह से ही ट्रैक्टर सहित विभिन्न सवारियों से महिला, पुरूष एवं बच्चों के रूप में डाक बम गजब के उत्साह के साथ नाचते-गाते जा रहे थे। भक्ति के सामने भक्तों को किसी प्रकार की थकान नहीं दिख रही थी। पूरे उत्साह के साथ उनका काफिला आगे बढ़ते जा रहा था। 


जहां संध्या पहर से जलबोझी कर मोतिहारी से रघुनाथपुर होते हुए अरेराज स्थित सोमेश्वरधाम मंदिर डाक बम गए। डाकबम कांवरिया सह डाक बम शिविर का आयोजन राष्ट्रीय जनता दल के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया है। शिविर में डॉ. चंद्र सुभाष, डॉ. साधु यादव, डॉ. अख्तर साहब कावंरियों के इलाज के लिए मौजूद रहे। शिविर में हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम, मनोज यादव, गुलाब खां, अनिल यादव, राहुल केदार ¨सह, संदीप यादव, सोनू यादव, पवन यादव, उमाशंकर यादव, शिवम साह, आलोक कुमार, शंभू यादव, विचारी यादव, बच्चा यादव, जेपी यादव, ओमप्रकाश सहनी, संजय निराला, डॉ. आदित्य प्रकाश, इं विकास रंजन, बजरंगी नारायण ठाकुर, मनीष, नितेश, कमलेश, एनामूल हक, लालबाबू खां, हामीद रजा, जावेद अहमद, बच्चा यादव, सोनू पांडेय, लालबाबू यादव, अनिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। 

वहीं गांधी चौक पर डाकबम शिविर का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचारण के बीच नगर पार्षद समीर साह ने किया। शिविर में कावंरियों व डाक बम के लिए फलहार, गर्म पानी, शरबत व स्वास्थ्य लाभ की सेवा उपलब्ध रही। देर रात तक डाकबम की सेवा में शिविर आयोजन समिति के सदस्य लगे रहे। 
गांधी चौक पर ऑटो रिक्सा चालक संघ का शिविर-
वहीं गांधी चौक पर ऑटो रिक्सा चालक संघ द्वारा डाकबम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संघ के महेंद्र पटेल, बृजकिशोर सहनी, संजय साह, मुन्ना ¨सह, शमसुल आलम, राजीव ¨सह, मो. अफजल, मो. इबरान, मो. सलीम, मो. कासिम सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। 
सनातन ब्रह्मण समाज का शिविर-
वहीं सनातन ब्रह्मण समाज के शिविर में डॉ. सीएल झा, डॉ. शंकर कुमार वत्स सहित अन्य मौजूद रहे। वही बाल गंगा में फ्रेंड्स सर्किल के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में ब्रजनंदन प्रसाद, डॉ. सीबी सिंह, अजय कुमार, विजय कुमार, विनय सिंह व संजय सिंह लिटिल ने शिविर में डाकबम की सेवा देर रात तक की। 
भाजपा कार्यालय के पास लगा शिविर-
वहीं भाजपा कार्यालय परिसर के समीप आयोजित डाकबम सेवा शिविर में विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, संजीव सिंह, नप उपमुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव, मार्तण्ड नारायण सिंह, नीरज मिश्रा, कुमार विजय, डॉ लालबाबू प्रसाद, राजा ठाकुर, डॉ कुणाल किशोर व पंकज सिन्हा सहित अन्य शामिल थे।
इनरव्हील मोतिहारी लेक टाउन का शिविर-
 वहीं इनरव्हील मोतिहारी लेक टाउन के शिविर में अध्यक्ष रंजीता गुप्ता, संगीता चित्रांश, आशा सिंह, मीनू श्रीवास्तव, मंजू देवी, डॉ. अतुल कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। वही शहर के छतौनी एनएच पर छतौनी डाकबम सेवा समिति के तत्वाधान में डाकबम सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। जहां संयोजक वार्ड पार्षद अभय कुमार ¨सह के नेतृत्व में प्रवीण पांडेय, केशव सिंह, दीपू मिश्र, श्याम सुंदर यादव, गुड्डु  सिंह, अजय जायसवाल, विरेन्द्र जायसवाल, मनीष व किशन आदि कवंरियों की सेवा में देर रात तक जुटे रहे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS