ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मन का मंदिर देवालय, तन का मंदिर शौचालय' के उदघोष से विद्यालयों मे प्रारम्भ हुआ 'स्वच्छता सप्ताह'
By Deshwani | Publish Date: 10/9/2018 5:00:47 PM
मन का मंदिर देवालय, तन का मंदिर शौचालय' के उदघोष से विद्यालयों मे प्रारम्भ हुआ 'स्वच्छता सप्ताह'


मोतिहारी/
बबिता शंकर/देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
 
जिले के सभी प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे आज से स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत हो गयी है। मालूम हो कि जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के ज्ञापांक-2777 ,दिनांक-03.09.2018 के आलोक मे खुले मे 'शौच से मुक्ति'एवं 'चंपारण के रण' के अंतर्गत दिनांक-10.09.2018 से 15.09.2018 तक जिले के सभी प्रारम्भिक,उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो मे स्वच्छता सप्ताह मनाना है। साेमवार को सभी विद्यालयों की चेतना-सत्र में खुले मे शौच से मुक्ति की उपाय एवं उसके लाभ से बच्चों को अवगत कराया गया।

11 से 15 तक ऐसा रहेगा विद्यालयों का रूटीन-

दिनांक-11.09.2018 दिन मंगलवार को विद्यालयों की परिसर तथा आस-पास की सफाई की जाएगी।
इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण ने एक पत्र जारी कर दिनांक-12.09.2018 दिन बुधवार की गतिविधि अर्थात बच्चों द्वारा अभिभावकों को शौचालय निर्माण हेतु पत्र-लेखन मंगलवार को ही उत्साहपूर्ण ढंग से आयोजित करने का आदेश दिया है,साथ ही दिनांक-13.09.2018 की छुट्टी निरस्त कर दी है।
 
 
दुसरे शब्दों मे, प्रारम्भिक विद्यालयों मे दिनांक-12.09.2018 दिन बुधवार की हरितालिका व्रत की पूर्वघोषित छुट्टी यथावत रहेगी।
दिनांक-13.09.2018 दिन वृहस्पतिवार को खुले मे शौच मुक्ति एवं शौचालय निर्माण संदर्भित पेंटिंग कम्पीटिशन कराना है। वहीं दिनांक -14.09.2018 दिन शुक्रवार को संदर्भित विषयक भाषण कम्पीटिशन आयोजित करना है।
 
 
अंतिम दिनांक-15.09.2018 दिन शनिवार को प्रभात फेरी एवं विद्यालयों शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन करना है।
आदापुर की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि आज प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों की चेतना-सत्र की शुरुआत 'मन का मंदिर देवालय, तन का मंदिर शौचालय' के उदघोष से शुरु हुई है। सभी विद्यालयों मे  स्वच्छता सप्ताह  उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS