ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के तुरकौलिया में बारूद विस्फोट में पांच बच्चे झुलसे, पीसीएचसी में किया जा रहा है इलाज
By Deshwani | Publish Date: 1/9/2018 11:34:49 PM
मोतिहारी के तुरकौलिया में बारूद विस्फोट में पांच बच्चे झुलसे, पीसीएचसी में किया जा रहा है इलाज

मोतिहारी/तुरकौलिया। आशा कुमारी।

 पूर्वी चंपारण जिले के चरगाहां लालबन टोला गांव में शनिवार को खेल रहे बच्चों के बीच संदिग्ध विस्फोट से पांच बच्चे झुलस कर जख्मी हो गये हैं। सभी जख्मी बच्चो को ग्रामीणों ने तुरकौलिया सीएचसी में भर्ती कराया है। विस्फोट के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायल बच्चे अभी साफ-साफ कुछ नहीं बता पाए हैं। लिहाजा एक ग्रामीण ने अंदाजा लगया है कि गांव से एक बरात निकली थी। उसी बरात का पटाखा गिर गया होगा और बच्चों ने उसे जलाया हाेगा।
घायलों में-
जख्मी बच्चो में नईम मियां का दो पुत्र एजाज आलम (6) व दिलशाद आलम (4), हाशिम मियां का पुत्र अफजल(8) , सहमत मियां का पुत्र असरफ अली (6) व तहिम मियां का पुत्र सलीम (7) शामिल है। अफजल गंभीर रुप से जख्मी है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। गांव के अधिकतर बड़े-बुजुर्ग बारात गए थे। 

ग्रामीण मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि मुलाजिम मिया के पुत्र की बारात पश्चिम चंपारण जिले के धुमनागर गई थी। उक्त बारात में पटाखे जलाए गये थे। उन्होंने आशंका जताई कि उसी पटाखे में से एक गिर गया होगा। खेलने के दौरान उक्त पटाखे में बच्चे आग लगा दिए। जिससे सभी जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान गांव के सभी लोग बारात में थे। सूचना पर बारात से भागे-भागे आये। 

सूचना पर  थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा अस्पताल पहुँच जख्मी बच्चों के देखा। साथ ही उसके परिजनों से पूछताछ की। श्री मिश्र ने बताया कि जख्मी बच्चे की स्थिति ठीक है। मामले की जांच की जा रही है। पटाखे से झुलसने की बात ग्रामीण बता रहे हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS