ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अब दलित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक छात्रो को मिलेगा मुफ्त सरकारी अनाज
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2018 9:17:45 PM
अब दलित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक छात्रो को मिलेगा मुफ्त सरकारी अनाज

डोर स्टेप डिलीवरी वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए अपर समाहर्ता। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र ठाकुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

 जिला अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावास में रहने वाले अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग ,अति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को छात्रावास खाद्यान्न योजना के अंतर्गत 15 किलो मुफ्त खाद्यान्न दिया जाएगा। छात्र -छात्राओं की रुचि को देखते हुए 15 किलो में से 9 किलो चावल एवं 6 किलो गेहूं की आपूर्ति की जाएगी।
 
 बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी सीधे छात्रावास में की जाएगी। जिला स्थित छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना से लाभान्वित कराने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी वाहन को अपर समाहर्ता मोबिन अली अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद वसीम अहमद, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम अभिनव भास्कर समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS