ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
छपरा के जिला परिषद कैंपस में मिले सात बम, पुलिस ने किया निष्क्रिय
By Deshwani | Publish Date: 29/7/2018 11:36:24 PM
छपरा के जिला परिषद कैंपस में मिले सात बम, पुलिस ने किया निष्क्रिय

- बम रखने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

- दो दिनों पहले अध्यक्ष के खिलाफ हुई थी अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक

छपरा से गणपत आर्यन। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

 शहर के हृदय स्थली में स्थित जिला परिषद कैंपस में रविवार की शाम को सात जिंदा बम पुलिस ने बरामद किया। इसकी सूचना आस- पास के दुकानदारों ने पुलिस को दी। जिला परिषद के कैंपस में बम मिलने की खबर से प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी। सूचना मिलते ही नगर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित पुलिस बलों के साथ पहुंचे और बमो को अपने कब्जे में लेकर नगर थाना गए।
 
बुलाया गया है बम निरोधक दस्ता-
पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है और इसकी जांच की जा रही है कि बम कब और किसलिए रखा गया था। जिला परिषद कैंपस में बम मिलने की खबर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
 
खंगाला जा रहा सीसीटीवी कैमरे का फूटेज-
 
 जिला परिषद कैंपस में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का फूटेज भी खंगाला जा रहा है। आशंका है कि दो दिनों पहले जिला परिषद के अध्यक्ष मीना अरुण के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक में हुई थी। इसी दौरान प्रयोग करने के लिए किसी के द्वारा रखा गया होगा। अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।
 
दो पहले ही बम के रखे जाने की आशंका-
 
 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सात दसी बम मिले हैं। जिसे दो तीन दिन पहले रखे जाने की आशंका है। इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नही जायेगा। बताते चलें कि दो वर्ष पहले छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में भी बम विस्फोट की घटना हो चुकी है। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS