ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, विधायकों के फंड में की गई एक करोड़ की वृद्धि
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2018 6:24:42 PM
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, विधायकों के फंड में की गई एक करोड़ की वृद्धि

पटना। मानसून सत्र के अंतिम दिन सरकार ने विधानमंडल सदस्यों को बड़ा तोहफा दिया। क्षेत्र विकास के लिए उन्हें मिलने वाली राशि को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये सालाना कर दिया गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा विधानमंडल के दोनों सदनों में की। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह वृद्धि चालू वित्तीय वर्ष से ही लागू होगी। वृद्धि के कारण अब 636 करोड़ के स्थान पर 954 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि विधानमंडल सदस्यों के फंड से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए 2011-12 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना आरंभ की गई है। विधायकों की अनुशंसा पर उनके क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जाते हैं। उस समय विधायक फंड की राशि एक करोड़ रुपये सालाना थी। वित्तीय वर्ष 2013-14 में यह राशि बढ़ाकर दो करोड़ रुपये सालाना की गई थी। विदित हो कि सोमवार को राजग विधायक दल की बैठक में भी राशि बढ़ाने की मांग उठी थी। बिहार में कुल 243 विधायक और 75 विधान पार्षद हैं।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि विधायक फंड को सलाना दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ कर दिया गया है। विधायक इस फंड से अपने इलाके में कई ऐसे विकास कार्य करवाते हैं जो दूसरी योजनाओं से नहीं हो पाते। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS