ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार के पहले 'प्लेस ऑफ सेफ्टी' के पर्यवेक्षण गृह से नौ बाल कैदी फरार
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2018 2:26:39 PM
बिहार के पहले 'प्लेस ऑफ सेफ्टी' के पर्यवेक्षण गृह से नौ बाल कैदी फरार

शेखपुरा। राज्य के पहले 'प्लेस ऑफ सेफ्टी' के पर्यवेक्षण गृह में विभिन्न जिला निवासी नौ बाल कैदी फरार हो गये। यह 'प्लेस ऑफ सेफ्टी' शेखपुरा जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर पश्चिम मटोखरदह पर छह माह पूर्व से संचालित है। मध्यरात्रि करीब एक बजे घटी इस घटना में फिलहाल कारण जानने के लिए डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी दयाशंकर पर्यवेक्षण गृह में कैंप कर जांच कर रहे है। बाल कैदियों में भागनेवाले बिहार राज्य के सर्वाधिक छपरा जिले के चार, गया के एक बाल कैदी के अलावा बक्सर और भोजपुर जिले के कैदी बताये गये हैं। फरार कैदी अपने वार्ड के बाहर बरामदे में सो रहे थे।

घटना के संबंध में सहायक निदेशक बाल संरक्षण प्रमोद कुमार ने बताया कि पड़ताल के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है। रात्रि एक बजे के बाद कैमरा बंद पाया गया है। यह जांच का विषय है कि कैमरे को कैसे ठप कर दिया गया। कैमरे में रात्रि एक बजे तक फरार कैदियों की गतिविधि देखी गयी, लेकिन उसके बाद वे कैसे फरार हो गये, इसकी तस्वीर पांच घंटे की जांच में अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद कैदियों से संबंधित थानों को बाल कैदियों की सूची, तस्वीर और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराकर अलर्ट कर दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS