ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी के चकिया में पुल के रेंलिग से टकरा बाइक सवार की मौत, दूसरा उछलकर पुल से नीचे गिरा, गंभीर घायल
By Deshwani | Publish Date: 2/7/2018 9:13:02 PM
मोतिहारी के चकिया में पुल के रेंलिग से टकरा बाइक सवार की मौत, दूसरा उछलकर पुल से नीचे गिरा, गंभीर घायल

दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी। फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी। चकिया से रूबी सिंह की रिपोर्ट। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
पूर्वी चम्पारण के चकिया थाना क्षेत्र में बाराघाट पुल पर सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत पुल से रेलिंग से टकरा कर मौके पर ही हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया है कि दूसरा सवार टाटा मैजिक की टक्कर से उलछकर पुल के नीचे जा गिरा। घायल नीतेश का इलाज चकिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
 घटना चकिया-मधुबन पथ में बाराघाट पुल पर बाइक सवार को पीछे से टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पुल के रेलिंग से टकरा गया। मृतक की पहचान मेहसी थाना के कनकटी निवासी राजा कुमार बताया गया है। वह मधुबन स्थित अपने भाई की ससुराल ससुराल से अपने भाई के साला के साथ आ रहा था।deshvani.in
दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम-
दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर चकिया थाना घटनास्थल पर पहुंच गई। समाचार प्रेषण तक जाम नहीं हटाया जा सका है।
चकिया मधुबन पथ में बाराघाट पुल पर बीआर 06 पीबी 9830 नंबर की टाटा मैजिक ने पीछे से एक बिना नंबर की नई हीरो ग्लैमर बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसपर सवार युवक घायल हो गया। घटना सोमवार की शाम 6 बजे की बताई जाती है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास ही रोड जाम कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मेहसी थाना क्षेत्र के कनकटी निवासी स्व चंदेश्वर भगत का पुत्र राजा कुमार अपने भाई के ससुलाल मधुबन थाना क्षेत्र के माड़ीपुर टोला टलवा गड़हिया में रविंद्र प्रसाद के घर आया था। वहाँ से राजा अपने भाई के साला नीतेश कुमार के साथ चकिया आ रहा था। पुल पर चढ़ते ही पीछे से आ रही टाटा मैजिक की चपेट में आ गया। पुल के रेलिंग से िसर टकराने से राजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार नितेश हवा में उछलते हुए पुल से नीचे गहरी खाई में गिर कर घायल हो गया। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम रहने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हैं। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सदलबल मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। घायल युवक का राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा हैं।deshvani.in
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS