ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
झारखंड हाईकोर्ट से मिली लालू को राहत, 6 हफ्ते और बढ़ाई गई जमानत की अवधि
By Deshwani | Publish Date: 29/6/2018 3:55:05 PM
झारखंड हाईकोर्ट से मिली लालू को राहत, 6 हफ्ते और बढ़ाई गई जमानत की अवधि

पटना। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्‍यक्ष लालू यादव को रांची हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी खराब सेहत को देखते हुए जमानत अ‍वधि छह हफ्तों के लिए बढ़ा दी है। लालू यादव फिलहाल स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। फिलहाल, वह मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में अपना इलाज करा रहे हैं। इससे पहले वह रांची के रिम्स और दिल्ली के एम्स में भी इलाज के लिए भर्ती रह चुके हैं।


लालू प्रसाद यादव फिलहाल मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में फिस्टुला का ऑपरेशन पिछले रविवार को हुआ। 14 मई को जमानत पर रिहा हुए लालू ने मुंबई के इसी अस्पताल में अपने हृदय का भी इलाज करवाया था।


लालू की खराब सेहत का हवाला देते हुए उनके वकीलों ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और मांग की थी कि उनकी जमानत की अवधि को बढ़ाया जाए जिसे आज जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट ने मान लिया और लालू की जमानत की अवधि को 6 हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है।


ज्ञात हो कि लालू यादव चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल में रहे लेकिन खराब सेहत की वजह से उन्हें पहले रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भेजा गया था। तकरीबन 1 महीने के इलाज के बाद एम्स ने उन्हें 30 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया था।


गौरतलब है कि लालू यादव को स्वास्थ्य कारणों की वजह से झारखंड हाईकोर्ट ने 6 हफ्तों के लिए जमानत दी थी जिसे अब और बढ़ा दिया गया है। इससे पहले लालू एक महीने तक एम्स में भी भर्ती रह चुके हैं। लालू यादव को किडनी की बीमारी, शुगर की शिकायत के साथ-साथ, दिल की बीमारी भी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS