ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कबाड़ी वाले ने किया कबूल, 8500 में खरीदी थी मैट्रिक परीक्षा की गायब हुई कॉपियां
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2018 7:03:58 PM
कबाड़ी वाले ने किया कबूल, 8500 में खरीदी थी मैट्रिक परीक्षा की गायब हुई कॉपियां

पटना। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की 42000 उत्तरपुस्तिका गायब होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में कबाड़ीवाले ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने यह कॉपियां 8 हजार 500 रुपए में विद्यालय के चपरासी छट्ठू सिंह से खरीदी थी। कबाड़ी वाले ने बताया कि वह देर रात अॉटोरिक्शा लेकर स्कूल पहुंचा था जिसके बाद चपरासी ने उसे कॉपियां 8 हजार 500 रुपए में बेच दी थी। इस मामले में कबाड़ीवाले पप्पू गुप्ता और अॉटोचालक संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 
गोपालगंज के एसएस बालिका विद्यालय से गायब हुई 42000 कॉपियों के मामले में पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से एक महीने के अंदर पूरे मामले पर जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन एवं न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की दो सदस्यीय खंडपीठ ने इसे लोकहित याचिका मानते हुए कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने स्कूल के कैंपस की झाड़ियों से कॉपियों के 200 खाली बैग बरामद किए हैं।
 
20 जून को बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का परिणाम घोषित होना था लेकिन उसके एक दिन पहले ही गोपालगंज के एसएस बालिका विद्यालय से 42000 कॉपियों के गायब होने का मामला सामने आया। इसके चलते परिणाम घोषित करने की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। अब नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे। इस मामले में स्कूल के प्रिंसीपल को भी गिरफ्तार किया गया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS