ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
पत्रकार सुरक्षा कानून शीध्र लागू करे सरकार : विनोद पांडेय
By Deshwani | Publish Date: 11/6/2018 8:30:29 PM
पत्रकार सुरक्षा कानून शीध्र लागू करे सरकार : विनोद पांडेय

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।
 
पत्रकार सुरक्षा कानून व अन्य मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की प्रदेश एवं जिला कार्य समिति की पूर्व प्रस्तावित बैठक प्रखंड के आइडियल कोचिंग सेंटर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारीगण सहित बिहार के कई जिलों से उसके सदस्यगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उदघाटन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडेय व संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।

हक के लिए प्रत्रकारों को एकजुट होने की आवश्यकता

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि आज हमारे कोई भी पत्रकार सुरक्षित नही है। अपने हक की लड़ाई के लिए पत्रकारों को एकजुट होने की आवश्यकता है। आए दिन पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे हैं। इसके बाबजूद पत्रकारों के सुरक्षा के हित में सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। यह हमारे लिए एक गम्भीर मुद्दा का विषय है। कहने के लिए सभी पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहते हैं, लेकिन उनके समस्याओं को देखने और सुनने वाला कोई नहीं है। पत्रकारों को समाचार संकलन के क्रम में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

30 सितंबर 18 को पटना में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन-

उनके सहयोग के लिए अखिल भारतिय पत्रकार सुरक्षा समिति अब हर पल तैयार है। उन्होंने कहा कि अगामी 30 सितंबर को पटना में समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होना सुनिश्चित है। जिसमें देश के प्रख्यात पत्रकारगण शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों ने भी अपनी समस्याओं एवं अनुभवों को व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष सुभाष पांडेय एवं संचालन तिहुत प्रमंडल अध्यक्ष जियालाल प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडेय, संतोष झा, चकिया के वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह, विधाभूषण श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, श्रीराम तिवारी, रोहित राज, जाकिर अली आदि ने अपने-अपने विचार रखे। मौके पर तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष जियालाल प्रसाद, सिकरहना अनुमंडल अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव जितेंद्र कुमार, सह सचिव दिनेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पिंटू राय, उपाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह, प्रखंड सचिव विवेक कुमार, सह सचिव दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष विभाकर, उप कोषाध्यक्ष बच्चा आलम, नवेन्दु कुमार, दयाशंकर पांडेय, चुन्नू सिंह,  दिलीप कुमार, परवेज अहमद, लालबाबु, अमृतेश ठाकुर, प्रभात रंजन, दिवाकर कुमार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रिका सिंह, दिलीप कुमार व चंद्रिका प्रसाद सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS