ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का दिया ऑफर
By Deshwani | Publish Date: 8/6/2018 3:45:20 PM
मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का दिया ऑफर

पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए भोज में शामिल नहीं होने के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बयान देते हुए कहा कि महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत है। हालांकि उन्हें सीएम पद की इच्छा छोड़नी होगी। उन्होंने कहा महागठबंधन में तेजस्वी यादव ही सीएम पद के उम्मीदवार हैं।

 
मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है और सीट शेयरिंग के लिए जल्द ही कमेटी बनेगी। जानकारी के मुताबिक आज सुबह जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात की है।
 
मालूम हो कि गुरुवार को 'एनडीए भोज' में उपेंद्र कुशवाहा के शामिल नहीं होने के बाद से कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। सूत्रों से ये भी खबर आ रही है कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी की इफ्तार पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा शामिल नहीं होंगे। उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से आज सुबह पटना पहुंचे और सासाराम के लिए रवाना हो गए।
 
इधर, बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई जिसमें सुशील मोदी, नित्यानंद राय, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार और अन्य शामिल हुए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS