ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साधा निशाना, परिवार के दम पर राजनीति में आते हैं आज के युवा
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2018 12:23:19 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साधा निशाना, परिवार के दम पर राजनीति में आते हैं आज के युवा

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वंशवाद के जरिए राजनीति में आए युवा नेताओं पर हमला बोला है। आज का युवा जो राजनीति में आ रहा है, वह पारिवारिक बैकग्राउंट के दम पर आ रहा है। आज जदयू की युवा संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।


मुख्यमंत्री नीतीश की मानें तो आज के युवाओं में वैसा दम नहीं है जैसा उनके जमाने के छात्र आंदोलनों में हुआ करता था। नीतीश ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आज का युवा परिवार के भरोसे राजनीति में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश ने इस बयान के जरिए राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं निशाना साधा है।


गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश ने इशारों ही इशारों में बता दिया है कि परिवारवाद से राजनीति में आए युवाओं को संघर्ष और राजनीति की समझ कम होती है। वहीं विपक्षी दलों ने इस बयान के लिए नीतीश को घेरना शुरू कर दिया है।


आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश एक बार अपने सहयोगी दल बीजेपी को देख लें जिसमें परिवार से निकले लोग भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से किसी का लेना-देना नहीं होना चाहिए कि किसी के पूर्वज राजनीति में हैं और वह आगे आकर समाज के लिए काम करना चाह रहा है। 


नीतीश ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कुछ युवा नेताओं को कुछ करना नहीं है, बस रोज किसी मुद्दे पर ट्वीट कर देना है। विपक्ष मेरे बारे में क्या कह रहा है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS