ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कृषिमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री ने बढ़ाया विदेशों में देश का नाम, 2022 तक होगा नया भारत
By Deshwani | Publish Date: 3/6/2018 11:00:00 PM
कृषिमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री ने बढ़ाया विदेशों में देश का नाम, 2022 तक होगा नया भारत

 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि देश में बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा। देश को तोड़ने व अफवाह फैलानेवाली ताकतों काे बेनकाब करने के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा।
वे रविवार को भाजपा बुद्धिजीवी मंच को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में हमारे देश का सम्मान बढ़ाया है। हमारी सरकार गांवों और शहरों के मजबूती के लिए कई योजनाएं चला रही है। 2022 के आते-आते नए भारत का निर्माण करना है।
नगर भवन के सभागार में रविवार को बुद्धिजीवियों के सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसकी अध्यक्षता भाजाप बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा कर रहे थे।
मंच को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने  कहा कि यह उत्साहित करने वाला है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों और स्थानीय स्तर पर नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। आज 14.39 लाख महिला पंचायत प्रतिनिधि गांव और कस्बों का नक्शा बदलने के लिए काम कर रही है। बताया कि मोदी सरकर 2022 मार्च तक 5.50 लाख गांवों को वाई-फाई सुविधा से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रही है। वहीं भारत नेट परियोजना के तहत पहले चरण में 21 जनवरी 2019 तक 1,11000 ग्राम पंचायतों को आप्टिकल फाइवर कनेक्टिविटी उपलब्ध करा दी गई है। 120 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला स्वॉयल हेल्थ कार्ड : मंत्री ने कहा कि देश में मिट्टी जांचकर पहले चरण में 20 करोड़ से ज्यादा किसानों को एवं दूसरे चरण में साढे तीन करोड़ स्वॉयल हेल्थ कार्ड दिया जा चुका है। जबकि कृषि सहकारिता को 50 हजार करोड़ से ज्यादा ऋण एवं सहायता प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत अब तक 41 लाख परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जबकि अबतक 29 करोड 90 लाख एलईडी बल्ब भी बांटे जा चुके हैं। कहा कि भारत की तस्वीर अदलने वाली योजनाओं की कामयाबी से मुङो विश्वास है कि ग्रामीण क्षेत्र नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करने को तैयार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. विनय कुमार वर्मा कर रहे थे। जबकि संचालन प्रो. अरूण कुमार ने किया। सम्मेलन को पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, संयोजन पूर्व प्राध्यापक त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल डा. अजय कुमार, एमएलसी बब्लू गुप्ता, विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, अखिलेश सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, प्रो. करमात्मा पांडेय, कमलेश्वर सिंह, प्रकाश अस्थाना, डा. अतुल, बसंत मिश्र, राजा ठाकुर, डा. लालबाबू, मार्तण्ड नारायण सिंह, संत सिंह कुशवाहा, मधुरेन्द्र उर्फ मधु सिंह, रवि भूषण श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS