ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मांझी का आरोप, नीतीश कुमार ने दी अफसरों के सामने गाली
By Deshwani | Publish Date: 30/5/2018 1:22:18 PM
मांझी का आरोप, नीतीश कुमार ने दी अफसरों के सामने गाली

पटना। आज आरा में आयोजित एक गरीब महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने आरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्साइज कमिश्नरों की बैठक में नीतीश कुमार ने उनके लिए गाली शब्द का इस्तेमाल किया था। 

‘गरीब महासम्मेलन कार्यक्रम’ में बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में ही शराब कानून को लेकर नीतीश कुमार को चेतावनी दे दी थी कि यह एक काला कानून है जिसका गरीब, दलित और महादलित को घाटा होगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत सिर्फ दलितों और महादलितों को ही परेशान किया जा रहा है। मांझी ने कहा उनकी इसी बात से खफा नीतीश ने अधिकारियों के सामने उनके लिए गाली शब्द का इस्तेमाल करते हुए उनके आरोपों की सच्चाई जानने का आदेश दिया था। उन्होंने जो भी आरोप लगाए वह सभी सच साबित हुए।


मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी में बिहार के पुलिसवाले करोड़पति से अरबपति हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जगदीशपुर से राजद विधायक रामविशुन सिंह लोहिया ने आरएसएस और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायालय सहित उच्च न्यायालयों के 581 जजों में मात्र 33 जज ही दलित या महादलित हैं, ऐसे में गरीबों को न्याय मिलना मुश्किल है। जब तक सर्वोच्च नायालय के जजों की नियुक्ति में दलितों और महादलितों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा तब तक न्याय मिलना संभव नहीं है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS