ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पटना के निजी नर्सिंग होम में हथियारबंद डकैतों ने मचाया उत्पात, डॉक्टर की बेटी की दिलेरी से तीन डकैत गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 24/4/2018 12:41:21 PM
पटना के निजी नर्सिंग होम में हथियारबंद डकैतों ने मचाया उत्पात, डॉक्टर की बेटी की दिलेरी से तीन डकैत गिरफ्तार

पटना। पटना के एक निजी नर्सिंग होम के संचालक की बेटी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे हर शख्स का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है। कल देर रात राजधानी से सटे दानापुर में एक निजी नर्सिंग होम में हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल कर जमकर उत्पात मचाया। दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर नहर पर निवासी डॉक्टर हेमंत कुमार झा, उनकी पत्नी डॉ नीलम झा और उनकी पुत्री नीति झा को डकैतों ने पिस्तौल के बल पर बंधक बना कर जम कर लूटपाट की। डकैतों ने 60 हजार रुपये नकद और सात लाख के जेवरात समेत कीमती सामान साथ ले गये है। मरीज के इलाज के नाम पर नर्सिंग होम में पहले घुसे और नर्सिंग होम के रास्ते घर में घुस गये।

 
लगभग आठ-10 की संख्या में डैकैतों ने डॉक्टर के कंपाउंडर को पहले बंधक बनाया। फिर ऊपर बेटी के कमरे में घुस कर हथियार के बल पर डॉक्टर के परिवार को बंधक बना लिया। डकैतों ने करीब दो घंटे तक लूटपाट की। डकैतों ने 60 हजार रुपये नकद और सात लाख के जेवरात समेत कीमती सामान साथ ले गये है। 
 
तभी नर्सिंग होम के संचालक की बेटी नीति ने हिम्मत दिखाई और कुत्ते का बहाना बनाकर एक मरीज के कमरे में चली गई। कमरे में जाने के बाद नीति ने पुलिस को फोन पर डकैतों के नर्सिंग होम में होने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डकैतों को धर दबोचा। पुलिस मौका-ए-वारदात पर आकर 3 डकैतों को धर दबोचा जबकि 5 डकैत पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS