ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
खुशखबरी: अब सभी कोटि के शिक्षकों को हर महीने मिलेगा वेतन, सरकार ने बनाया यह नया नियम
By Deshwani | Publish Date: 18/4/2018 1:48:46 PM
खुशखबरी: अब सभी कोटि के शिक्षकों को हर महीने मिलेगा वेतन, सरकार ने बनाया यह नया नियम

 पटना। बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार एक ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके तहत सभी कोटि के शिक्षकों को समय पर यानी हर महीने तय समय पर वेतन भुगतान हो जाये। इस नये नियम से बिहार सरकार के सभी कोटि के शिक्षकों को लाभ मिलेगा। गौर हो कि बिहार के साढ़े तीन लाख के करीब नियोजित शिक्षकों का वेतन कभी भी नियमित नहीं रहा और दशहरा,दीवाली से लेकर होली तक उन्हें कभी-कभार ही वेतन मिल पाता है, वरना बिना वेतन के ही उनका पर्व और त्योहार बीत जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। 

 
मीडिया रिपोर्ट्स और शिक्षा विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन का भुगतान जिलों से नहीं बल्कि मुख्यालय पटना से होगा। इतना ही नहीं अब उन्हें अपने वेतन के लिए चार महीने या फिर छह महीने तक का इंतजार नहीं करना होगा। प्रत्येक महीने की तयशुदा तारीख को उनके खाते में वेतन की राशि भेज दी जायेगी और यह यह सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी. जानकारी की मानें, तो यह व्यवस्था अगले महीने यानी मई से प्रभावी हो जायेगी। 
 
बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने अपने एक फैसले में यह कहा है कि अब शिक्षा विभाग सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान में आ रही विसंगति को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। विभाग के निदेशक प्रशासन सुशील कुमार ने अपने फैसले से जिलों के अधिकारियों को अवगत कराने के लिए पत्र जारी कर दिया है। पत्र निदेशक उच्च शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि पत्र के आलोक में जो भी जरूरी कदम हैं, उन्हें तत्काल रूप से प्रभावी मानते हुए उचित कदम उठाया जाये। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS