ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
एससी/एसटी श्रेणी को भी मिलेंगे महादलित श्रेणी के फायदे: मुख्यमंत्री नीतीश
By Deshwani | Publish Date: 15/4/2018 1:25:28 PM
एससी/एसटी श्रेणी को भी मिलेंगे महादलित श्रेणी के फायदे: मुख्यमंत्री नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में ‘महादलितों’ के लिए बनी सभी योजनाओं का लाभ अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को भी मिलेगा। नीतीश ने कहा , “ हमने फैसला किया है कि राज्य में महादलितों के विकास के लिए महादलित विकास मिशन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ एससी और एसटी वर्ग के लोगों को भी मिलेगा। ” उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं चाहे वह घर बनाने के लिए जमीन देना हो या दशरथ मांझी कौशल विकास योजना हो - सभी का लाभ एससी और एसटी श्रेणी के तहत आने वाले लोगों को भी दिया जाएगा। 

 
साथ ही उन्होंने घोषणा की कि एक ‘चौकीदार’ के आश्रित को वही नौकरी मिल सकती है अगर वह उसकी सेवानिवृत्ति से पहले आवेदन करे तो। नीतीश ने चौकीदारों के मानदेय को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये सालाना करने की भी घोषणा की। शनिवार को की इस घोषणा के साथ ही पासवान ( दुषाध समुदाय ) जिन्हें महादलित श्रेणी से अलग किया गया था वह अब फिर से इस श्रेणी में शामिल हो गए। नीतीश ने यह घोषणा बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित दलित सेना के राष्ट्रीय सम्मेलन में की। दलित वोटबैंक को साधने के लिए क्‍या भाजपा खेलेगी नीतीश वाला कार्ड?
 
आपको बता दें कि ऐसी खबर आई थी कि बिहार सरकार महादलित शब्द को खत्म करने की तैयारी में है। सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि बिहार में अब सिर्फ अनुसूचित जाति रह जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार इसकी घोषणा कर सकते हैं। महेश्वर हजारी के मुताबिक, 'महादलित से पासवान समाज उपेक्षित महसूस कर रहा था। हम पहले से सरकार से इसे ख्तम करने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने हमारी मांग पर विचार किया।' उन्होंने कहा कि संविधान में महादलित नाम का कोई शब्द है ही नहीं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS