ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लालू-राबड़ी की 10, सर्कुलर रोड आवास पर पुन: सुरक्षा बहाल
By Deshwani | Publish Date: 13/4/2018 1:41:47 PM
लालू-राबड़ी की 10, सर्कुलर रोड आवास पर पुन: सुरक्षा बहाल

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर पुन: पूर्व की तरह सुरक्षा बहाल करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री कल बेंगलूरू से वापस पटना पहुंचते ही इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए लालू के घर पर सुरक्षा वापस बहाल कर दी।

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास से सुरक्षा हटाये जाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था। गृह विभाग ने मंगलवार को लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात किये गये बीएमपी के कमांडो को इस आदेश के साथ वापस बुला लिया था कि लालू प्रसाद न्यायिक हिरासत में हैं। 

 

गौरतलब है दो-तीन दिन पहले पुलिस मुख्यालय ने लालू प्रसाद को प्रदान की गई सुरक्षा को वापस ले लिया था। इसके बाद से ही लालू परिवार काफी नाराज था और विरोध में उन्होंने अपनी सुरक्षा को लौटा दी थी। इसके विरोध में राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष और राजद नेताओं ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी थी। राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, जिसमें सुरक्षा हटाने पर अपनी नाराजगी प्रकट कर पूरी सुरक्षा वापस करने, अनहोनी के लिए गृह विभाग और विभागीय मंत्री को जिम्मेदार होने की बात कही थी। 

 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुरक्षा पूर्व की तरह ही बहाल करने मामले की रिपोर्ट मांगने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनको पूरी रिपोर्ट चाहिए।  बिना नीतीश कुमार की मर्जी के सुरक्षा हटायी गयी है तो वह अफसर कौन है। गृह विभाग मुख्यमंत्री के ही पास है, क्या उनका अपने विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि उनको इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल जाती, तब तक वह सुरक्षा वापस लेने पर विचार तक नहीं करेंगे।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS