ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी पहुंचते ही सबसे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
By Deshwani | Publish Date: 10/4/2018 5:36:56 PM
मोतिहारी पहुंचते ही सबसे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चम्पारण के मुख्यालय स्थित एेतिहासिक गांधी मैदान में सोमवार को पहंचते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महत्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सबसे पहले गांधी गांधी मैदान स्थित विशाल गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्णण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज वे मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करने व 6600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने आए थें।
11 बजकर कुछ मिनट पर आज पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे थे। मौसम भी खुशगवार लग रहा था। अप्रैल की धूप को बादलों ने अपनी छांव में छुपा लिया था। आंधी-पानी की आशंका थी। लिहाजा हवा इतनी ही बही कि वातावरण में शीतलता प्रवाहित होती रहे। ऐसे ही माैसम में श्री मोदी गांधी मैदान से सटे महात्मा गांधी उद्यान में पहुंचे। इनकी अगवानी भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह कर रहे थे। साथ में बिहार के गर्वनर सत्यपाल मलिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार माेदी, केन्द्रीय मंत्री लोजपा नेता रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद एवं एसएस अहुलवालिया भी थे। पीएम नरेन्द्र मोदी सहित सभी ने नंगे पाव महात्मागांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS